Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT और Bard को टक्कर देने Grammarly ने पेश किया नया AI, क्रिएटिव टेक्स्ट लिखने और एडिट करने में करेगा मदद

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 29 Apr 2023 08:28 AM (IST)

    ChatGPT और Google Bard को टक्कर देने Grammarly ने अपना नया एआई टूल GrammarlyGo को पेश कर दिया है। नया एआई राइटिंग स्किल्स को बढ़ाने में काफी मददगार होगा। फ्री यूजर्स को अभी कुछ लिमिट के साथ इसे इस्तेमाल करने का मौका दिया जाएगा। (फोटो - Garmmarly)

    Hero Image
    Grammarly added new Al for writing creative text and editing

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Grammarly ने हाल ही में एआई-पॉवर्ड टूल पेश किए हैं, जो यूजर्स को उनके कंटेंट बनाने और उसे अच्छे से इन्हान्स करने में मदद करते हैं। GrammarlyGo के साथ कंपनी ने एक नया जनरेटिव एआई पेश किया है, जो यूजर्स को ब्लॉग पोस्ट, ईमेल लिखने में मदद करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में, कंपनी ने घोषणा की कि GrammarlyGO, एक एआई पॉवर्ड असिस्टेंट है, जो रिवाइज टेक्स्ट और स्क्रैच आर्टिकल लिखने में सक्षम है। यह एआई मौजूदा टेक्स्ट को एडिट करने में मदद करेगा, चाहे आप किसी डॉक्यूमेंटस पर काम कर रहे हों या ईमेल लिख रहे हों।

    Grammarly यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

    कंपनी के अनुसार, ग्रामरलीगो यूजर्स की राइटिंग स्टाइल की पहचान करके और उन्हें अपनी पसंदीदा आवाज में बदलने देगा। इसके अलावा, टूल लोगों को मौजूदा वर्कफ्लोज से टेक्स्ट बनाने, एडिटिंग पर खर्च किए गए समय को कम करने और यूजर्स को ज्यादा जरूरी कामों पर ध्यान केंद्रित करने में सहायता करेगा।

    ग्रामरली का एआई टूल्स यूजर्स को रूपरेखा तैयार करने, उनके राइटिंग स्किल्स को बढ़ाने और टोन को एडजस्ट करने देता है। ये टूल ChatGPT या Google के बार्ड की तरह ही काम करता है। लेकिन इस टूल्स की मदद से सोशल मीडिया और ईमेल जैसे राइटिंग प्लेटफॉर्म को AI के साथ आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

    ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

    GrammarlyGo एक बीटा रिलीज के माध्यम से यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह पर्सनल और बिजनेस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फिलहाल, फ्री यूजर्स को अभी कुछ लिमिट के साथ इस्तेमाल करने का मौका दिया जाएगा। जिन यूजर्स ने इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं लिए है वो सिर्फ 100 प्रॉम्प्ट्स इस्तेमाल कर पाएंगे। टीम्स सब्सक्रिप्शन वाले बिजनेस यूजर्स को प्रति माह 500 प्रॉम्प्ट्स मिलेंगे, जबकि एंटरप्राइज यूजर्स प्रति माह 1,000 प्रॉम्प्ट्स इस्तेमाल कर पाएंगे।