Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5G Spectrum Auction: पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपये की लगी बोली, सरकार ने बताई 5G की लॉन्च डेट

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 07:46 AM (IST)

    5G Spectrum Auction 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान हर तरह के बैंड्स के लिए बोली लगाई गई हैं। पिछली नीलामी में 720 मेगाहर्ट्ज बैंड्स के लिए कोई कंपनी आगे नहीं आई थी इस बार इसके लिए भी बोली लगाई गई है।

    Hero Image
    Photo Credit- 5G Auction in India File Photo

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। देश में पहली बार मंगलवार को 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा। इस दौरान दूरसंचार कंपनियों की तरफ से 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। सरकार की तरफ से 72 गीगाहर्टज स्पेक्ट्रम की नीलामी की जा रही है और यह प्रक्रिया बुधवार को पूरी होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 अगस्त तक पूरी होगी नीलामी प्रक्रिया 

    केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि पहले दिन चार चरणों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 2022 तक स्पेक्ट्रम आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और सितंबर-अक्टूबर, 2022 तक देश के कुछ हिस्सों में 5जी सेवा भी शुरू कर दी जाएगी। नीलामी में चार कंपनियों रिलायंस जियो, भारती एयटेल, वोडाफोन व अदाणी समूह ने हिस्सा लिया। इन चारों कंपनियों ने पहले ही डीओटी के पास 21,800 करोड़ की राशि जमा कराई जा चुकी है। बुधवार को पांचवें राउंड की बोली लगाई जाएगी। नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटन किया जाएगा। इसके बाद ये कंपनियां अपना नेटवर्क लगाएंगी और सेवाओं की शुरुआत होगी।

    2022 के आखिरी तक कई शहरों में उपलब्ध होगी 5G सर्विस 

    दूरसंचार मंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 के अंत तक देश के कई शहरों में 5जी सेवा का लाभ आम जनता उठाने लगेगी। 5जी सेवा के मूल्य पर उन्होंने कहा कि टैरिफ तय करना तो उद्योग का काम है, देखते हैं वो क्या शुल्क तय करते हैं। सरकार की तरफ से ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर-अक्टूबर तक देश के कुछ हिस्सों में 5जी मोबाइल सर्विस शुरू हो जाएगी। 

    हर स्पेक्ट्रम बैंड की लगी बोली 

    विशेषज्ञों के मुताबिक जितनी मात्र में अभी तक स्पेक्ट्रम की बोली लगाई गई है, उससे डीओटी को अधिकतम एक लाख करोड़ रुपये राजस्व मिल सकता है।