Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alert! मोबाइल यूजर इन नंबर से आई कॉल का न दें जवाब, भारत सरकार ने दी चेतावनी

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 11:57 AM (IST)

    भारत सरकार की ओर से मोबाइल यूजर्स को अनजान नंबर से आने वाली कॉल के लिए सचेत किया गया है। अगर आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं और आपको टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से किसी तरह का वॉट्सऐप कॉल आता है तो यह फेक कॉल है। स्कैमर इन दिनों मोबाइल यूजर को उनका नंबर बंद होने को लेकर झूठी कॉल कर डरा रहे हैं।

    Hero Image
    अलर्ट! मोबाइल यूजर इन नंबर से आई कॉल का न दें जवाब

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।  मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के तहत टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से भारतीय नागरिकों को वॉट्सऐप पर आने वाले कॉल के लिए सचेत किया गया है।

    अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिए एक जरूरी अलर्ट है। अगर आपको टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर किसी तरह का वॉट्सऐप कॉल आता है तो यह एक फ्रॉड कॉल हो सकता है।

    दरअसल, इन दिनों साइबर अपराधी नागरिकों को एक नए तरीके से अपने जाल में फंसा रहे हैं।

    वॉट्सऐप कॉल कर स्कैमर कर रहे ये काम

    स्कैमर्स मोबाइल यूजर्स को उनके वॉट्सऐप नंबर पर कॉल कर रहे हैं। यह कॉल यूजर को टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से बोल कर किया जा रहा है।

    स्कैमर्स कॉल कर यूजर को डरा रहे हैं कि उनका मोबाइल नंबर डिसकनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, स्कैमर्स नागरिकों को झूठ बोलकर डरा रहे हैं कि उनका मोबाइल नंबर किसी तरह के गैर-कानूनी काम में इस्तेमाल होने की जानकारी मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद स्कैमर्स यूजर से टेलीकॉम डिपार्टमेंट के नाम पर पर्सनल जानकारियां मांग पैसों से जुड़े फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं।

    इस नंबर से आए कॉल तो रहें सावधान

    टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि किसी भी मोबाइल यूजर को इस तरह का कॉल भारत सरकार की ओर से नहीं किया जा रहा है। ऐसे में मोबाइल यूजर किसी भी विदेशी नंबर जैसे +92-xxxxxxxxxx से आने वाले वॉट्सऐप कॉल को लेकर सचेत रहें।

    इस तरह के कॉल की तुरंत करें शिकायत

    टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने कहा है कि नागरिक वॉट्सऐप कॉल पर हुए किसी भी तरह के फ्रॉड को रिपोर्ट करने के लिए भारत सरकार का चक्षु पोर्टल (Chakshu-Report Suspected Fraud Communications) इस्तेमाल करें।

    इसके अलावा, मोबाइल यूजर संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi portal) पर जाकर अपने मोबाइल कनेक्शन को लेकर अपडेटेड जानकारी पा सकते हैं।

    किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड के लिए नागरिक साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1920 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, www.cybercrime.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम का हो रहा इस्तेमाल, इस सरकारी पोर्टल की मदद से सेकेंडों में मिलेगी जानकारी