Google इस साल 12000 लोगों को देगी फुल टाइम जॉब, जानें कंपनी का पूरा प्लान
गूगल की तरफ से इस साल भारी संख्या में नई नौकरियां ऑफर की जाएंगी। गूगल इस साल करीब 9.5 बिलियन डॉलर निवेश करने की योजना पर काम कर रहा है। साथ ही वर्क फ्रॉम होम से वर्क फ्रॉम ऑफिस मोड पर लौट रहा है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल (Google) ने बुधवार को ऐलान किया कि कंपनी की यूएस ऑफिस और डेटा सेंटर में 9.5 बिलियन डॉलर निवेश करने की योजना है, जो कि पिछले साल से 7 बिलियन डॉलर ज्यादा है। गूगल ने कहा कि निवेश 9.5 बिलियन डॉलर निवेश से कंपनी साल 2022 में 12,000 फुल टाइम नौकरी जनरेट करेगी। कंपनी का पूरा फोकस डेटा सेंटर पर है। कंपनी यूएस के कई स्टेट जैसे नवादा, वर्जीनिया और नेब्रास्का के डेटा सेंटर में कर्मचारियों की तैनाती करेगी। कंपनी इस साल अटलांटा में नया ऑफिस खोलेगी। साथ ही डेटा सेंटर का विस्तार स्टोरी काउंटी और नवाडा में करेगी।
We're announcing plans to invest ~$9.5B in communities across the US and create 12K+ new jobs at Google in 2022. This builds on the hundreds of billions in economic activity Google helped provide last year for US businesses, creators, nonprofits and more. https://t.co/qMopLWGBcI
— Sundar Pichai (@sundarpichai) April 13, 2022
गूगल ओपन करेगी फिजिकल ऑफिस
Google ने कहा कि फिजिकल ऑफिस पर कंपनी के निवेश करने का प्लान थोड़ा अजीब लग सकता है, क्योंकि मौजूदा दौर में ज्यादा से ज्यादा लोग वर्चुअली काम कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि वो काम के तरीके को लचीला बनाए रखने की कोशिश करती है। लेकिन इसके बावजूद कंपनी ऑफिस में निवेश को पहले के मुकाबले ज्यादा जरूरी मानती है।
वर्क फ्रॉम ऑफिस पर कंपनी का जोर
Google की तरफ से शुरुआत दौर में तीन दिन वर्क फ्रॉम ऑफिस के ऑप्शन को अनिवार्य कर दिया गया है। कंपनी ऐसा करके अपने कर्मचारियों को यूएस, यूके और एशिया प्रशांत में वापस से ऑफिस लाने की कोशिश में है। बता दें कि हाल ही में गूगल ने ऑफिस वापस आने वाले कर्मचारियों के लिए मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटर देने का ऐलान किया था।
कंपनी किफायती आवास देने का प्लान रखेगी जारी
Google ने कहा कि कंपनी अपने गृह राज्य कैलिफ़ोर्निया के कार्यालयों में निवेश करना जारी रखेगा और कंपनी ने अपने 1 बिलियन डॉलर की आवास देने की पॉलिसी को जारी रखने का ऐलान किया है। पिछले साल गूगल ने अपनी इकोनॉमिक इंपैक्ट रिपोर्ट 2021 के अनुसार, यूएस व्यवसायों, रचनाकारों और डेवलपर्स के लिए आर्थिक गतिविधियों में 617 बिलियन डॉलर मदद दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।