Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Youtube पर मनपसंद कंटेंट खोजने में AI टूल करेगा आपकी मदद, ऐसे काम करता है गूगल का नया फीचर

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 09:27 AM (IST)

    YouTube New AI Feature गूगल के पॉपुलर प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए एक नया एलान किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वह एक एआई ऑटोजनरेटेड समरी फीचर को टेस्ट कर रही है। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर की मदद से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर अपनी पसंद का कंटेंट सर्च करने में अब पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    Google Video Platform YouTube has announced AI auto generated summaries feature

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल अपने अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सर्विस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी को जोड़ रही है। अगर आप भी गूगल के पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। यूट्यूब पर अब कंटेंट सर्च करने में एक नई सुविधा काम आसान करती नजर आएगी। दरअसल, यूट्यूब पर यूजर्स के लिए एक नया एआई टूल लाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब पर यूजर्स के लिए कौन-सा टूल लाया जा रहा है?

    यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए एलान किया है कंपनी एक एआई ऑटोजनरेटेड समरी फीचर को टेस्ट कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को अपनी पसंद का कंटेंट सर्च करने में पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी।

    यूट्यूब का एआई टूल कैसे करेगा काम

    यूट्यूब के एआई ऑटोजनरेटेड समरी फीचर की मदद से प्लेटफॉर्म पर हर वीडियो के साथ एक ऑटो जनरेटेड समरी देखी जा सकेगी। इस समरी में वीडियो से जुड़ी जानकारियों को देखा जा सकेगा। यह सुविधा यूट्यूब पर वीडियो सर्च कर देखने वाले यूजर्स के काम आएगी।

    इस फीचर की मदद से यूजर को किसी भी वीडियो का एक क्विक ऑवरव्यू मिल सकेगा। वीडियो किस बारे में और क्या वह इस वीडियो को देखना चाहता है, जैसी बातों का फैसला यूजर इस फीचर के साथ जल्दी कर सकेगा।

    वीडियो डिस्क्रिप्शन का क्या होगा

    दरअसल, यूट्यूब पर वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन की सुविधा भी मिलती है। यूट्यूब वीडियो पर डिस्क्रिप्शन चैनल और वीडियो क्रिएटर द्वारा ही लिखा जाता है। डिस्क्रिप्शन को पढ़ कर भी यूट्यूब पर वीडियो देखने वाला यूजर यह तय कर पाता है कि वीडियो उसकी पसंद का है या नहीं।

    ऐसे में बताया जा रहा है कि यूट्यूब के नए एआई ऑटोजनरेटर समरी फीचर के साथ डिस्क्रिप्शन की सुविधा को हटाया नहीं जाएगा। बता दें, यूट्यूब का नया फीचर वॉच और सर्च पेज पर देख सकेंगे। बता दें, शुरुआती फेज में यूट्यूब के नए फीचर को टेस्टिंग बेस पर कुछ ही यूजर्स के लिए पेश किया गया है।