Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android XR: गूगल ने हेडसेट और स्मार्ट ग्लासेस के लिए पेश किया नया ऑपरेटिंग सिस्टम

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 12:45 PM (IST)

    गूगल ने Android XR की घोषणा की है। ये एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे खास तौर पर एक्सटेंडेड रियलिटी डिवाइसेज (XR) जैसे हेडसेट और स्मार्ट ग्लास के लिए डिजाइन किया गया है। Google कंपैटिबल डिवाइस डेवलप करने के लिए सैमसंग और दूसरे हार्डवेयर मैन्युफैक्चर्स के साथ पार्टनरशिप कर रहा है। डेवलपर्स के पास अब Android XR का एक्सेस है।

    Hero Image
    गूगल ने पेश किया नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android XR।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google ने हेडसेट और स्मार्ट ग्लास जैसे एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) डिवाइसेज के लिए डिजाइन किए गए एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android XR की घोषणा की है। यह कदम Google के ऑगमेंटेड रियलिटी स्पेस पर नए सिरे से फोकस करने का संकेत देता है, जिसे उसने पहले Google Glass, Cardboard और Daydream के साथ एक्सप्लोर किया था। इस प्रोजेक्ट पर गूगल, सैमसंग और दूसरे हार्डवेयर मैन्युफैक्चरर के साथ काम कर रहा है। खासतौर पर Google का Gemini AI Android XR एक्सपीरिएंस का बैकबोन है। ये यूजर्स इंटरैक्शन को बढ़ाने के लिए मल्टीमॉडल AI कैपेबिलिटीज ऑफर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं फीचर्स

    Android XR को मैप्स, फोटो और यूट्यूब के इमर्सिव वर्जन को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये क्रोम के नए वर्जन में मल्टीविंडो मल्टीटास्किंग की भी अनुमति देगा। ये प्लेटफॉर्म प्ले स्टोर के मौजूदा मोबाइल और टैबलेट ऐप्स के साथ कंपैटिबल होगा। Android XR का पहला डेवलपर प्रीव्यू अब उपलब्ध है और ये ARCore, Jetpack Compose, Unity और OpenXR जैसे टूल्स को सपोर्ट करता है। डेवलपर्स के लिए वर्चुअल एनवायरनमेंट में अपने ऐप्स को विज़ुअलाइज़ करने के लिए एंड्रॉइड स्टूडियो में एक एंड्रॉइड एक्सआर एमुलेटर भी इंटीग्रेट किया जा रहा है।

    Samsung के प्रोजेक्ट Moohan में मिलेगा Android XR

    सैमसंग का अपकमिंग 'प्रोजेक्ट मोहन' हेडसेट एंड्रॉयड एक्सआर की सुविधा देने वाला पहला कंज्यूमर प्रोडक्ट होगा। जो वीआर और इमर्सिव कंटेंट दोनों को सपोर्ट करेगा। प्रोजेक्ट मोहन Meta Quest 3 और Apple Vision Pro हेडसेट का मिक्स है। लेकिन, यूजर्स की सुविधा के लिए ऑप्शनल लाइट सील के साथ। Lynx, Sony और XReal जैसी कंपनियां एंड्रॉयड एक्सआर के साथ क्वालकॉम के एक्सआर सॉल्यूशन्स का फायदा उठाते हुए और ज्यादा डिवाइस लॉन्च कर सकती हैं। इसके अलावा, Google XR प्रोजेक्ट्स पर Magic Leap के साथ अपनी साझेदारी जारी रखेगा।

    क्या है फ्यूचर प्लान?

    Google के AR और XR के वाइस प्रेसिडेंट, शाहराम इजादी ने Android XR के लिए तीन-आयामी रणनीति की जानकारी दी है। इनमें डेवलपर्स को शामिल करना, जेमिनी के कन्वर्सेशनल एक्सपीरिएंस का फायदा उठाना और डायवर्स डिवाइस यूसेज को बढ़ावा देना शामिल हैं।

    इजादी ने जोर देकर कहा कि ये डिवाइस एक-दूसरे को रिप्लेस करने के लिए नहीं बल्कि डेली एक्टिविटीज को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। ये घोषणा Google के इस विश्वास को उजागर करती है कि AI इंटीग्रेशन यूजर्स के लिए हेडसेट को प्रैक्टिकल बनाने की जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: सबसे तगड़ी डील! Samsung के इस प्रीमियम फोन पर मिल रही है 50,000 रुपये की बड़ी छूट, सस्ते में खरीदने का मौका