Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gmail यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरिएंस, जल्द लॉन्च होगा ये फीचर

    Google New Feature Update गूगल की तरफ से जल्द जीमेल में जल्द एक नया फीचर अपडेट जारी किया जाएगा। जिससे यूजर्स का एक्सपीरिएंस काफी बदल जाएगा। आइए जानते हैं कि आखिर जीमेल में किन फीचर्स का अपडेट जारी किया जाएगा

    By Saurabh VermaEdited By: Updated: Thu, 30 Jun 2022 07:26 AM (IST)
    Hero Image
    photo Credit - Gmail New Feature Update

    सैन फ्रांसिस्को, आइएएनएस। Google New Feature Update:  दिग्गज टेक दिग्गज गूगल (Google) ने एक नया फीचर की लॉन्चिंग का ऐलान किया है, जिससे कुछ जीमेल (Gmail) यूजर्स को डिफॉल्ट तौर पर नया एक्सपीरिएंस मिलेगा। हालांकि यह चुनिंदा यूजर्स के लिए एक ऑप्शनल फीचर होगा। अगर यूजर्स को नया फीचर नहीं पसंद आता है, तो उनके पास ऑप्शन होगा कि वो पुराने क्लासिक फीचर को लौट सकेंगे। पुराने फीचर में लौटने में के लिए यूजर्स को सेटिंग मेन्यू का इस्तेमाल करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीमेल, चैट और मीट का इस्तेमाल हो जाएगा आसान 

    इस साल की शुरुआत में टेक कंपनी गूगल की तरफ से जीमेल का नया और इंटीग्रेटेड व्यू पेश किया गया था। इस नए अपडेट के जरिए यूजर्स के लिए इन ऐप जैसे जीमेल, चैट और मीट के बीच एक यूनिफाइड लोकेशन पर मूव करना आसान हो गया था। नए नेविगेशन मेन्यू को इनेबल्ड करने के बाद यूजर आसानी से अपने इन-बॉक्स के जरूरी कन्वर्सेशन में स्विच कर पाएंगे। साथ ही बिना किसी टैब में स्विच करके या फिर नया विंडो ओपन किए बिना मीटिंग ज्वॉइन कर पाएंगे।

    जीमेल में मिलेगा नया एक्सपीरिएंस 

    कंपनी ने कहा कि नए बदलाव के बाद यूजर्स को जीमेल में नया एक्सपीरिएंस मिलेगा, जहां आसानी से इनबॉक्स से चैट और गूगल मीट में स्विच किया जा सकेगा। यह प्रोसेस पहले के मुकाबले काफी फास्ट होगा। साथ ही इसमें पहले से कम समय लगेगा। लेकिन यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि जीमेल का नया एक्सपीरिएंस आपके गूगल वर्कस्पेस के आधार पर तय होगा। 

    फीचर्स को कर पाएंगे कस्टमाइज 

    नए बदलाव में अगर आप केवल जीमेल का इस्तेमाल करते हैं, तो नए नेविगेशन में आपको केवल जीमेल ओनली का ऑप्शन मिलेगा। वही अगर आप जीमेल, चैट और गूगल मीट का इस्तेमाल करते हैं, तो आप तय कर पाएंगे कि आपको जीमेल के न्यू व्यू में किस सर्विस को ऐड करना है। इसे क्विक सेटिंग ऑप्शन से कस्टमाइज किया जा सकेगा। साथ ही यूजर्स के पास जीमेल ओनली ऑप्शन भी होगा।