Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google ने प्ले स्टोर से हटाए 300 ऐप्स, चुरा रहे थे डेटा; कहीं आपने तो नहीं किया डाउनलोड?

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 10:00 AM (IST)

    गूगल ने Play Store से 300 ऐप्स हटाए जो Android 13 की सिक्योरिटी बायपास कर यूजर डेटा चुरा रहे थे। ये ऐप्स 60 मिलियन बार डाउनलोड हुए थे। ये हेल्थ ट्रैकिंग और वॉलपेपर ऐप्स के रूप में छिपे थे फिशिंग से क्रेडिट कार्ड डिटेल्स चुराते थे। इन्होंने 200 मिलियन फेक ऐड रिक्वेस्ट्स भी जनरेट किए। यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट और सतर्कता की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 300 ऐप्स को हटा दिया है। Photo- ChatGPT.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने Play Store से लगभग 300 ऐप्स हटा दिए, जो यूजर डेटा चुरा रहे थे। ये ऐप्स Android 13 OS की सिक्योरिटी को बायपास कर व्यक्तिगत जानकारी चुरा रहे थे और 60 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड हुए थे। ऐसे में आइए जानते हैं कि यूजर्स को अब क्या करना होगा और ऐप्स डाउनलोड करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये Play Store ऐप्स क्यों खतरनाक थे?

    IAS Threat Lab के साइबरसिक्योरिटी रिसर्चर्स के अनुसार, कुछ ऐप्स Vapor नामक बड़े फ्रॉड ऑपरेशन का हिस्सा थे। ये न सिर्फ पर्सनल डिटेल्स चुराते थे, बल्कि फिशिंग अटैक्स से क्रेडिट कार्ड जानकारी भी हासिल करते थे। साथ ही, इन्होंने 200 मिलियन फेक ऐड रिक्वेस्ट्स जेनरेट किए, जिससे यूजर्स और विज्ञापनदाताओं को नुकसान हुआ।

    इन ऐप्स ने यूजर्स को कैसे ठगा?

    ये मैलिशियस ऐप्स हेल्थ ऐप्स, ट्रैकिंग ऐप्स, QR स्कैनर्स और वॉलपेपर ऐप्स के रूप में छिपे थे। ये फोन में छिप सकते थे, नाम बदल सकते थे और बैकग्राउंड में बिना इंटरैक्शन के चलते थे। कुछ ने फुल-स्क्रीन ऐड्स भी दिखाए, जिससे इन्हें डिटेक्ट करना मुश्किल था।

    स्मार्टफोन यूजर्स को अब क्या करना चाहिए?

    अगर आपके पास Android 13 OS वाला हैंडसेट है, तो इसे लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। इससे डेटा सुरक्षित रहेगा। यूजर्स को अपने इंस्टॉल्ड ऐप्स चेक कर संदिग्ध ऐप्स हटाने चाहिए।

    ऐप्स डाउनलोड करते वक्त सुरक्षित रहें

    भविष्य में ऐसे खतरों से बचने के लिए हमेशा ट्रस्टेड डेवलपर्स से ऐप्स डाउनलोड करें, रिव्यूज पढ़ें और इंस्टॉलेशन से पहले ऐप परमिशन्स चेक करें। गूगल की ताजा कार्रवाई फ्रॉड ऐप्स के बढ़ते खतरे को दर्शाती है, इसलिए नई ऐप्लिकेशन्स इंस्टॉल करते वक्त सतर्क रहना जरूरी है।

    Google ने जीमेल के लिए जारी किया AI वाला फीचर

    गूगल से जुड़ी दूसरी खबर के बारे में बात करें तो कंपनी ने Gmail के लिए एक नया अपग्रेड जारी किया है। ये यूजर्स को जरूरी ईमेल्स आसानी से खोजने में मदद करेगा। ‘Most Relevant’ नाम का यह नया सर्च रिजल्ट सॉर्टिंग फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करता है, जो जरूरी ईमेल्स को सबसे ऊपर दिखाता है और पुराने क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर को हटा देता है। यह फीचर मौजूदा फिल्टर्स के साथ आएगा, जो सर्च रिजल्ट्स को फाइन-ट्यून करने की सुविधा देता है।

    यह भी पढ़ें: Google ने Gmail के लिए जारी किया AI वाला नया फीचर, आसानी से मिलेंगे जरूरी ई-मेल्स

    comedy show banner
    comedy show banner