Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google सर्च में एक और बड़ा बदलाव: अब जो सेलेक्ट करेंगे दिखेगी वो साइट सबसे ऊपर, जानें कैसे

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 01:21 PM (IST)

    गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए प्रिफर्ड सोर्सेज फीचर पेश किया है जिससे वे अपने पसंदीदा न्यूज सोर्स से कंटेंट देख सकेंगे। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपनी पसंद की साइट्स जैसे jagran.com को सेलेक्ट करके लेटेस्ट अपडेट सीधे टॉप स्टोरीज सेक्शन में देख सकते हैं। गूगल का कहना है कि यूजर्स जितने चाहें उतने पसंदीदा सोर्स सेलेक्ट कर सकते हैं और उन्हें कभी भी हटा सकते हैं।

    Hero Image
    Google सर्च में एक और बड़ा बदलाव: अब जो सेलेक्ट करेंगे दिखेगी वो साइट सबसे ऊपर, जानें कैसे

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल लगातार सर्च एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक के बाद एक नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है। वहीं, एक बार फिर कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए एक खास फीचर पेश किया है जिसकी मदद से अब यूजर्स अपने पसंदीदा न्यूज सोर्स से कंटेंट देखने के लिए उसे सेलेक्ट कर सकते हैं। जिसके बाद आपको सर्च में सीधे टॉप स्टोरीज सेक्शन में सेलेक्ट किए गए न्यूज सोर्स का कंटेंट दिखाई देगा। कंपनी ने इस फीचर को प्रिफर्ड सोर्सेज (Preferred Sources Feature) नाम दिया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पसंदीदा साइट्स से दिखेगा कंटेंट सबसे पहले

    दरअसल, गूगल के अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि यह अपडेट लोगों को समाचार खोजते वक्त अपनी पसंदीदा साइट्स से ज्यादा कंटेंट देखने की सुविधा देने के लिए डिजाइन किया गया है। यानी अब आप jagran.com को Preferred Sources Feature के जरिए सेट करके लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले देख सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसमें किसी ट्रस्टेड लोकल न्यूज पेपर से लेकर किसी खास ब्लॉग को भी ऐड कर सकते हैं। कंपनी ने प्रिफर्ड सोर्सेज फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है यानी आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए यह उपलब्ध हो जाएगा।

    गूगल का यह भी कहना है कि यूजर्स जितने चाहें उतने पसंदीदा सोर्स सेलेक्ट कर सकते हैं और किसी भी टाइम इस सेलेक्ट किए गए सोर्स को हटा भी सकते हैं। गूगल के लैब्स प्रोग्राम के जरिए शुरुआती टेस्टिंग से पता चला है कि आधे से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स ने फॉलो करने के लिए चार या उससे ज्यादा सोर्स सेलेक्ट किए हुए हैं। चलिए जानें आप कैसे जागरण को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स सेलेक्ट कर सकते हैं।

    Preferred Sources फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

    • सबसे पहले तो गूगल पर जाकर किसी समाचार को सर्च करें।
    • अब रिजल्ट में दिख रही टॉप स्टोरीज के दाईं ओर दिए गए आइकन पर क्लिक करें।
    • यहां से अब Jagran.com को सेलेक्ट करें या जिन्हें आप फॉलो करना चाहते हैं।
    • सेलेक्ट की गई साइट्स से अब ज्यादा कंटेंट देखने के लिए इसे रीफ्रेश करें।

    Google का कहना है कि पसंदीदा सोर्स को प्रायोरिटी दी जाएगी, फिर भी यूजर्स अन्य मीडिया आउटलेट्स के लेख भी देख सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- Google ने फिर उड़ाया Apple का मजाक, नए टीजर को देख हंसने लगे Android यूजर्स