Google की नई स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च, कई हेल्थ फीचर्स से है लैस; इतनी है कीमत
Google ने Pixel Watch 4 को Made by Google इवेंट में लॉन्च किया है। ये दो साइज में आई है और इसमें Pixel Watch 3 जैसा डिजाइन दिया गया है। इसमें Gemini वॉयस असिस्टेंट एक्सेस 40 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड्स लॉस ऑफ पल्स डिटेक्शन और दूसरे हेल्थ फीचर्स शामिल हैं। ये स्मार्टवॉच 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Pixel Watch 4 को बुधवार को Made by Google इवेंट में लॉन्च किया गया। इसे दो साइज में पेश किया गया है और इसमें Pixel Watch 3 जैसा ही डिजाइन दिया गया है। Google के मुताबिक, Pixel Watch 4 से यूजर Gemini को क्विक एक्सेस कर सकते हैं और केवल कलाई उठाकर वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसमें 40 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड्स, लॉस ऑफ पल्स डिटेक्शन और दूसरे हेल्थ फीचर्स मौजूद हैं। ये स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर 45 घंटे तक चल सकती है।
Google Pixel Watch 4 की भारत में कीमत
भारत में Google Pixel Watch 4 की कीमत 41mm (Wi-Fi) वेरिएंट के लिए 39,900 रुपये से शुरू होती है। ये 45mm साइज में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 43,900 रुपये है। अमेरिका और दूसरे मार्केट्स में, कंपनी Pixel Watch 4 का LTE वेरिएंट भी ऑफर कर रही है, जिसकी कीमत 41mm और 45mm वेरिएंट्स के लिए क्रमशः $449 (लगभग 39,000 रुपये) और $499 (लगभग 43,400 रुपये) है।
41mm वेरिएंट आइरिस, लेमनग्रास, पोर्सिलेन और ओब्सीडियन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। जबकि, 45mm Pixel Watch 4 को मूनस्टोन, पोर्सिलेन और ओब्सीडियन शेड्स में खरीदा जा सकता है।
Google Pixel Watch 4 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Google Pixel Watch 4 में पिछले मॉडल जैसा ही कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, हालांकि कंपनी का कहना है कि इसमें बेजल्स और पीक ब्राइटनेस में सुधार किया गया है। इसमें Actua 360 ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है, जो 3,000 तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है और Pixel Watch 3 की तुलना में 16 प्रतिशत पतले बेजल्स ऑफर करता है।
हालांकि, हार्डवेयर के मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही Snapdragon W5 Gen 1 प्रोसेसर है, जो Pixel Watch की पिछली दो जनरेशन को भी पावर देता था। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इसमें नए फीचर्स नहीं हैं।
Google के मुताबिक, Pixel Watch 4 स्मार्ट रिप्लाई सपोर्ट करती है और Gemini वॉयस असिस्टेंट का क्विक एक्सेस देती है। इसे सिर्फ कलाई उठाकर एक्टिवेट किया जा सकता है और इससे पर्सनलाइज्ड सजेशन, मदद और दूसरे फीचर्स मिल सकते हैं। ये स्मार्टवॉच Material 3 Expressive UI पर चलती है।
Google की ये लेटेस्ट स्मार्टवॉच 40 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड्स सपोर्ट करती है। ये रियल टाइम में स्टैटिस्टिक्स देती है और यूजर रनिंग के लिए कस्टम प्लान बना सकते हैं, साथ ही रियल टाइम गाइडेंस भी ले सकते हैं। वहीं, लॉस ऑफ पल्स डिटेक्शन फीचर पल्स की निगरानी करता है और किसी असामान्य स्थिति में इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स और सर्विसेज को अलर्ट कर सकता है। इसमें फॉल डिटेक्शन भी दिया गया है, जो इसी तरह काम करता है।
इसके अलावा, Google Pixel Watch 4 ECG, SpO2, HRV और ब्रीदिंग रेट डिटेक्शन से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS, Wi-Fi और LTE सपोर्ट शामिल हैं। Pixel Watch 4 का 41mm वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक का यूसेज ऑफर कर सकता है। वहीं, 45mm वेरिएंट 45 घंटे तक का यूसेज ऑफर कर सकता है।
इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी गई है। Google का कहना है कि इसमें एक नया फास्ट-चार्जिंग डॉक दिया गया है। चार्जिंग पिन्स को साइड में शिफ्ट किया गया है, जिससे 25 प्रतिशत फास्ट चार्जिंग मिलती है। कंपनी के मुताबिक, ये 0 से 50 प्रतिशत तक सिर्फ 15 मिनट में चार्ज हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।