Move to Jagran APP

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट दे रही 28000 रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट गूगल पिक्सल पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है

By MMI TeamEdited By: Published: Tue, 07 Feb 2017 09:16 AM (IST)Updated: Tue, 07 Feb 2017 10:00 AM (IST)
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट दे रही 28000 रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट

नई दिल्ली। नया स्मार्टफोन तो सभी लेना चाहते हैं, लेकिन अगर बजट न हो तो अच्छा स्मार्टफोन लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आए हैं। गूगल पिक्सल स्मार्टफोन को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और अगर आप भी गूगल पिक्सल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह सबसे अच्छा मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट गूगल पिक्सल पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है।

क्या है ऑफर?

गूगल पिक्सल पर 9,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। यह ऑफर तब ही वैध होगा, जब ग्राहक सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे। साथ ही गूगल पिक्सल पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके 32जीबी वेरिएंट की वास्तविक कीमत 57,000 रुपये है। जो सभी डिस्काउंट्स के बाद महज 28,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, गूगल पिक्सल एक्सएल के 128जीबी वेरिएंट की कीमत 66,000 रुपये है। इस फोन पर भी गूगल पिक्सल की तरह ही ऑफर दिए जा रहे हैं। सभी डिस्काउंट्स के साथ यह स्मार्टफोन 37,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।

गूगल पिक्सल, एक्सएल में क्या है खास?

गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल में एल्यूमीनियम यूनीबॉडी दी गई है और इनके पिछले हिस्से पर पॉलिश्ड ग्लास कॉम्बिनेशन मौजूद है। दोनों ही मॉडल एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएंगे। इनमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.15 गीगाहर्ट्ज बताई गई है। दोनों ही मॉडल में एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 12.3 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं। फ्रंट कैमरे के सेंसर 8 मेगापिक्सल के है। पिक्सल स्मार्टफोन 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प में आएंगे। एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलने वाले पिक्सल स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होंगे। वहीं, पिक्सल स्मार्टफोन 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम से लैस होंगे। ये दो साइज में आएंगे। पिक्सल 5 इंच और पिक्सल एक्सएल 5.5 इंच के साथ आएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.