Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इससे सस्ता नहीं होगा Google Pixel 6a, लगभग आधी हो गई है कीमत, जल्दी करें नहीं तो रह जाएंगे हाथ पर हाथ धरे

    अगर आप गूगल पिक्सल को खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए सबसे अच्छा मौका है क्योंकि फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स को गूगल पिक्सल 6a पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। ये कंपनी का प्रीमियम फोन है। बता दें कि साइट अपनी सबसे बड़ी समर सेल का आयोजन कर रहा है।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 03 May 2023 11:45 AM (IST)
    Hero Image
    Flipkart giving massive discount on google pixel 6a, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल पिक्सल 6a के भारत में हजारों यूजर्स हैं। ऐसे में अगर आप इस फोन को खरीदने चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट आपको इसका मौका दे रहा है। जी हां फ्लिपकार्ट ने अपने Filpkart Big Saving days सेल का आयोजन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सेल में कई स्मार्टफोन्स को शामिल किया गया है, लेकिन हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं वो Google Pixel 6a है, जिसको कंपनी लगभग आधी कीमत पर पेश कर रही है। आइये, इस स्मार्टफोन के ऑफर और अन्य डिटेल के बारे में जानते हैं।

    Google Pixel 6a की कीमत

    इस फोन की वास्तविक कीमत 43, 999 रुपये रखी गई है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को 27,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। यानी की इस फोन पर कुल 36% या 16000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन इस सेल के दौरान इसकी कीमत 2000 रुपये और कम हो जाएगी, जिसमें बाद आपको कुल 18 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

    Google Pixel 6a के ऑफर्स

    अगर आप SBI के कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको 10% का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा अगर आप EMI विकल्प को चुनते हैं तो आपको 1250 रुपये का डिस्काउंट मिलता है।इसके आलावा कंपनी इस फोन पर 27 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है, जो आपको फोन के कंडिशन और मॉडल पर निर्भर करता है।

    Google Pixel 6a के स्पेसिफिकेशंस

    Google Pixel 6a में 6.1-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR, ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले के साथ नाउ प्लेइंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। इस फोन को Android 12 OS के साथ लॉन्च किया गया है, लेकिन इसके लिए Android 13 अपडेट पहले से ही उपलब्ध कराया गया है।

    फोन इन-हाउस टेंसर चिपसेटके साथ आता है, जिसे 6GB LPDDR5 रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4306mAh की बैटरी भी है। कैमरा की बात करें तो Pixel 6a में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 12.2MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 8MP स्नैपर है।