Google के इस फोन पर मिल रही है भारी छूट, ऑफर्स के साथ 30,999 रुपये में खरीदने का मौका
Google Pixel 8a उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो Pixel 8 जैसा प्रीमियम एक्सपीरियंस कम कीमत पर चाहते हैं। इसमें पावरफुल कैमरा कॉम्पैक्ट डिजाइन और AI फीचर्स मिलते हैं। Flipkart पर ये फोन भारी छूट के साथ मिल रहा है। डिस्काउंट बैंक ऑफर और एक्सचेंज बेनिफिट्स मिलाकर इसे काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Pixel 8a उन लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन है जो Pixel 8 का एक्सपीरियंस चाहते हैं लेकिन ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते। इस फोन में कॉम्पैक्ट डिजाइन, पावरफुल कैमरे, क्लीन यूजर इंटरफेस और AI-बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप कम बजट में एक अच्छा कैमरा फोन ढूंढ रहे हैं तो Pixel 8a एक बढ़िया ऑप्शन है और ये फिलहाल फ्लिपकार्ट पर काफी कम कीमत में मिल रहा है।
ये फोन लॉन्च के समय 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आया था। ये कीमत 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की थी। अब इसे काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं पूरी डील और ऑफर्स।
Google Pixel 8a डील
Pixel 8a फिलहाल Flipkart पर सिर्फ 37,999 रुपये (8GB RAM और 128GB स्टोरेज) में लिस्टेड है, जो इसके लॉन्च प्राइस से 15,000 रुपये से कम है। इसके अलावा, HDFC Bank क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 7,000 रुपये का और डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर 30,999 रुपये हो जाएगी। प्लेटफॉर्म नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दे रहा है, जो सिर्फ 1,584 रुपये/माह से शुरू होते हैं।
जो लोग अपना पुराना फोन बदलना चाहते हैं, उनके लिए Flipkart एक्सचेंज वैल्यू भी ऑफर कर रहा है। ये डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करते हुए 29,200 रुपये तक हो सकती है। साथ ही प्लेटफॉर्म पर कई और बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशन्स
Pixel 8a में 6.1-इंच का Full HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। ये फोन Google के Tensor G3 चिपसेट पर काम करता है, जिसमें 8GB LPDDR5x RAM और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP Quad PD प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4,492mAh की बैटरी है, जिसे कंपनी 72 घंटे तक चलने का दावा करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।