Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 8 और 8 Pro नए Mint Green कलर में हुए पेश, चेक करें कीमत

    गूगल ने अपने यूजर्स के लिए पिक्सल सीरीज को एक नए रंग में पेश किया है। Google Pixel 8 और 8 Pro को अब आप मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। कंपनी ने दोनों ही पिक्सल फोन को इस नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है। हालांकि यहां बताना जरूरी है कि फोन की खरीदारी फिलहाल 128GB स्टोरेज वेरिएंट में ही की जा सकती है।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 25 Jan 2024 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    Google Pixel 8 और 8 Pro नए Mint Green कलर में हुआ पेश

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने अपने यूजर्स के लिए पिक्सल सीरीज को एक नए रंग में पेश किया है। Google Pixel 8 और 8 Pro को अब आप मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

    कंपनी ने दोनों ही पिक्सल फोन को इस नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है। हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि इस नए कलर में गूगल पिक्सल फोन की खरीदारी फिलहाल 128GB स्टोरेज वेरिएंट में ही की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले किन कलर ऑप्शन में Pixel Series मौजूद

    मालूम हो कि अपने यूजर्स के लिए कंपनी ने Pixel 8 और 8 Pro स्मार्टफोन को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया था।

    Pixel 8 को इससे पहले Obsidian, Hazel और Rose कलर में लॉन्च किया गया था। Pixel 8 Pro को Obsidian, Bay और Porcelain कलर में लॉन्च किया गया था।

    ये भी पढ़ेंः Microsoft भी लाया Google वाला फीचर, मीटिंग के दौरान नहीं होगी अब ऑडियो-वीडियो से जुड़ी परेशानी

    कहां से खरीद सकते हैं फोन

    नए मिंट कलर ऑप्शन में पिक्सल सीरीज को Google Store से खरीदा जा सकता है। Google Store के अलावा, इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से भी खरीदने का मौका मिल सकता है।

    हालांकि, इसके लिए कुछ समय इंतजार करने की जरूरत होगी।

    अच्छी बात ये है कि नए कलर ऑप्शन में आने वाले दोनों ही फोन की कीमत में कोई नया बदलाव नहीं हुआ है। फोन को पहले से मौजूद कलर ऑप्शन वाली कीमत पर ही खरीद सकेंगे।

    बता दें, इससे पहले Pixel 7 को भी लेमनग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह शेड मिंट ग्रीन से कुछ हल्का था।

    नए कलर में आने वाले इस डिवाइस को सेम ग्लास बॉडी और ग्लॉसी फिनिश डिजाइन के साथ लाया गया है।