Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की आज है पहली सेल, मिलेंगे जबरदस्त ऑफर्स और डिस्काउंट, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 03:18 PM (IST)

    Google ने हाल ही में अपने Made by Google का आयोजन किया था जिसमें कंपनी ने अपने लेटेस्ट प्रीमियम सीरीज यानी Google Pixel 8 को लॉन्च किया था। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro शामिल है। फिलहाल आज ये दोनों ही डिवाइस भारत में पहली बार सेल के लिए जा रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की आज है पहली सेल, यहां जानें डिटेल्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में जानी मानी टेक कंपनी गूगल ने अपने कस्टमर्स को लिए अपनी लेटेस्ट पिक्सल सीरीज को लॉन्च किया था। हम Google Pixel 8 सीरीज की बात कर रहे हैं। इस सीरीज के दोनों फोन Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro आज यानी 12 अक्टूबर को पहली बार भारत में सेल पर जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के लिए बता दें कि पिक्सेल सीरीज के स्मार्टफोन का पिछले सप्ताह मेड बाय गूगल 2023 इवेंट में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा कंपनी ने अपनी पिक्सेल वॉच 2 और अपडेटेड पिक्सेल बड्स प्रो के को भी इस इवेंट में पेश किया था।

    फीचर्स की बात करें तो Pixel 8 और Pixel 8 Pro में आपको Tensor G3 प्रोसेसर के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलता हैं। इसके अलावा इन दोनों डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होल पंच स्टाइल डिस्प्ले भी हैं।

    Google Pixel 8, Pixel 8 Pro की कीमत

    • भारत में Pixel 8 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 75,999 रुपये है, जबकि इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये तय की गई है। इस डिवाइस को आप हेजल, ओब्सीडियन और रोज कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
    • वहीं अगर, Pixel 8 Pro की बात करें तो इसके 12GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,06,999 रुपये तय की गई है. इस डिवाइस को आप बे, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Pixel 8 Series बदलेगा फोटोग्राफी का अंदाज, नई टेक्नोलॉजी के साथ पिक्चर्स और वीडियो में दिखेगा ये बदलाव

    Google Pixel 8, Pixel 8 Pro के ऑफर्स

    • ये दोनों डिवाइस आज से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ऑफर्स की बात करें तो इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ई-कॉमर्स कंपनी ICICI, कोटक महिंद्रा और एक्सिस बैंक कार्ड का उपयोग करके Pixel 8 की खरीदने पर 8,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है।
    • इसके अलावा आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके 3,000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं।
    • वहीं अगर Pixel 8 Pro की बात करें तो कंपनी चुनिंदा बैंक कार्ड से ऑर्डर करने पर 9,000 रुपये की छूट दे रही है। इसके अलावा कंपनी 4,000 का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
    • इन सभी आफर्स के बाद Pixel 8 की कीमत कम होकर 64,999 रुपये और Pixel 8 Pro की कीमत र 93,999 रुपये हो जाएगी।

    Google Pixel 8 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

    • Google Pixel 8 में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच फुल-HD OLED स्क्रीन मिलती है। वहीं Pixel 8 Pro में 6.7-इंच क्वाड-HD स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है ।
    • ये दोनों डिवाइश Google के Tensor G3 चिपसेट और टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आते हैं। Pixel 8 में 8GB रैम और Pixel 8 Pro में 12GB रैम मिलता है।

    Google Pixel 8 सीरीज का कैमरा

    • कैमरा कि बात करें तो पिक्सेल 8 डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP सैमसंग GN2 सेंसर और 12MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा शामिल है।
    • वही Pixel 8 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर और दो 48MP सेंसर शामिल हैं। दोनों पिक्सल डिवाइस में 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है।
    • बैटरी की बात करें तो Pixel 8 में 27W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,575mAh की बैटरी है। वहीं Pixel 8 Pro में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,050mAh की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें -Android 14 के साथ Google Pixel 6 और 7 में दूर हुई ओवरहीटिंग और बैटरी ड्रेनिंग की प्रॉब्लम, यहां जानें क्या थी इसकी वजह