Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 6A फ़्लिपकार्ट पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट के साथ, जानिये फोन के इस ऑफर को

    Google Pixel 6A पर इन दिनों flipkart पर बंपर ऑफर के साथ मिल रहा है. ये फोन ज्यादा पुराना नहीं है कंपनी ने इस फोन को इसी साल कुछ महीनों पहले लांच किया था.इस फोन में Google Tensor प्रोसेसर लगा हुआ है।

    By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 03:28 PM (IST)
    Hero Image
    Google Pixel 6A photo credit- Google India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Pixel 6A को कंपनी ने इस साल जुलाई में 43,999 रुपये की कीमत में लांच किया था। हालांकि अब Flipkart पर इन दिनों Google Days के तहत इस फोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है। इसलिए इस फोन को खरीदने का कंपनी एक अच्छा अवसर दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 6A अब कितने का हो गया

    Google Pixel 6A को फ्लिपकार्ट पर ग्राहक 28,499 रुपये की आकर्षित कीमत में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर फोन की कीमत 43,999 रुपये है लेकिन आप PNB के डेबिट कार्ड के जरिये इस फोन पर 1250 रुपये और फेडेरल बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके बाद फोन की कीमत 42,499 रुपये तक हो जाएगी। इसके अलावा फोन पर 18,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है जिसके बाद फोन आपको इस आकर्षित कीमत में मिल सकता है।

    Google Pixel 6A के फीचर्स

    • प्रोसेसर – गूगल ने इस फोन में खुद का बनाया हुआ Google Tensor प्रोसेसर लगाया है।

    • डिस्प्ले - इस फोन में 6.1 इंच की स्क्रीन मिलेगी। जिससे Full HD+ पर 1080 x 2400 पिक्सेल का resolution मिलेगा। इसके साथ ही 60 HZ का रिफ्रेश रेट भी फोन में मिलता है।

    • कैमरा – इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा फॉर्मेट दिया गया है। इसमें 12.2 MP का मेन रियर कैमरे के साथ 12 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा लगाया गया है। इसके साथ फ़्लैश लाइट भी मौजूद है। फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

    • रैम और इंटरनल स्टोरेज- इस फोन में 6 GB की रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती हैं।

    • ओएस – यह फोन Android 12 के साथ लांच हो सकता है।

    • बैटरी- इस स्मार्टफोन में 4410 mAh की बैटरी लगी होगी। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। कंपनी अनुसार इसमें 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है लेकिन Extreme Battery Saver मोड से 72 घंटे तक भी फोन की बैटरी साथ दे सकती है।

    • नेटवर्क - यह 5G नेटवर्क के साथ 4G और अन्य नेटवर्क पर भी काम का सकेगा।

    • अन्य फीचर्स- फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट अनलॉक सेंसर दिया गया है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी लगाये गए हैं।

    • रंग - यह फोन Sage, Chalk और Charcoal रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

    यह भी पढ़ें- iPhone 11 पर मिल रहा है बंपर ऑफर, 21 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदने का मौका