क्या Google Pixel 10a करेगा ग्राहकों को निराश, प्रोसेसर को लेकर ये डिटेल आई सामने
Google Pixel 10a को लेकर नया अपडेट सामने आया है जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फोन अगले साल भारत में लॉन्च हो सकता है और इसमें Pixel 9a जैसा ही चिपसेट मिल सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बार Google ज्यादा अपग्रेड्स नहीं देने वाला है। आइए जानते हैं Pixel 10a से जुड़ी पूरी डिटेल्स।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Pixel 10a, जो Pixel 9a का सक्सेसर माना जा रहा है, अगले साल भारत में लॉन्च हो सकता है। ऑफिशियल अनाउंसमेंट से कुछ महीने पहले ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लेटेस्ट डेवलपमेंट से पता चलता है कि ये स्मार्टफोन अपने पिछले मॉडल से ज्यादा अपग्रेड्स के साथ नहीं आएगा। ये खबर ऐसे समय आई है जब Google ने हाल ही में Pixel 10 सीरीज लॉन्च की थी जिसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल थे। कहा जा रहा है कि नया फोन इस लाइनअप का अफोर्डेबल ऑप्शन होगा।
Google Pixel 10a के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
टिप्स्टर MysticLeaks ने अपने Telegram चैनल के जरिए Google Pixel 10a के कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फोन Google के Tensor G4 चिपसेट पर काम कर सकता है, वही चिपसेट जो पिछले साल Pixel 9 सीरीज में भी दिया गया था। Pixel a-सीरीज फोन हमेशा से अफोर्डेबल मॉडल के तौर पर रखे जाते हैं, लेकिन इनमें फ्लैगशिप जैसा ही चिपसेट मिलता है। संदर्भ के लिए, Pixel 9a भी Tensor G4 प्रोसेसर से ही पावर्ड था।
लेटेस्ट लीक से ये भी पता चलता है कि Google Pixel 10a को अपग्रेडेड चिपसेट नहीं मिलेगा। इसका मतलब ये भी हो सकता है कि कैलिफोर्निया बेस्ड टेक कंपनी अब अपनी ये फिलॉसफी छोड़ रही है कि लोअर प्राइस में फ्लैगशिप जैसा परफॉर्मेंस दिया जाए।
इसके अलावा, Google Pixel 10a में वही UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज होने की बात कही जा रही है जो Pixel 9a में था। साथ ही ये फोन टेलीफोटो कैमरे के बिना लॉन्च हो सकता है। टिप्स्टर ने ये भी कहा कि Pixel 10a की स्क्रीन में 2,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट हो सकता है।
Pixel 10 सीरीज लॉन्च के दौरान Google ने एक नया AI-फीचर Magic Cue भी दिखाया था। ये फीचर Google के अलग-अलग ऐप्स और सर्विसेज से जानकारी निकालकर यूजर को किसी खास क्वेरी पर रिलेटेड इनफॉर्मेशन देता है। हालांकि, ये फीचर Pixel 10 सीरीज के सभी फोन्स में दिया गया है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स बताती हैं कि Pixel 10a में ये फीचर शुरुआत में उपलब्ध नहीं होगा।
आपको बता दें कि Google Pixel 9a एक डुअल-SIM फोन है जो Android 15 पर चलता है। इसमें 6.3-इंच (1,080×2,424 पिक्सल) Actua pOLED टचस्क्रीन मिलती है जिसमें 60Hz से 120Hz तक का एडाप्टिव रिफ्रेश रेट है। जैसा कि पहले बताया गया, इसमें Tensor G4 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
कैमरे के लिए इसमें 48-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड-एंगल कैमरा है। फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।