Google Pixel 10 सीरीज की कितनी हो सकती है कीमत? ये हो सकता है सबसे महंगा मॉडल
गूगल जल्द ही अपनी पिक्सेल 10 सीरीज लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले ही आगामी सीरीज के सभी डिवाइस की कीमतें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका में Pixel 10 की कीमत 799 डॉलर से शुरू हो सकती है जबकि Pixel 10 Pro की कीमत 999 डॉलर से शुरू हो सकती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल जल्द ही अपनी Pixel 10 सीरीज ऑफिशियल तौर पर लॉन्च करने जा रहा है। हालांकि लॉन्च में अभी कुछ हफ्ते बाकी हैं लेकिन इससे पहले ही आगामी सीरीज के सभी डिवाइस की कीमतें ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं। कुछ रिपोर्ट्स में न सिर्फ अमेरिका और कनाडा में कीमतों का संकेत मिलता है, बल्कि संभावित लॉन्च ऑफर्स का भी खुलासा हो गया है। गूगल अगले महीने 20 अगस्त को अपने Made by Google इवेंट में अपनी नई Pixel 10 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
Google Pixel 10 की संभावित कीमत
Android Headlines की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल का Pixel 10 अमेरिका में 799 डॉलर यानी करीब 70,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है जिसमें आपको 128GB वाला वेरिएंट मिलेगा। जबकि डिवाइस के 256GB वेरिएंट का प्राइस 899 डॉलर करीब 78,800 रुपये हो सकता है। कनाडा में इन्हीं मॉडल्स की कीमत क्रमशः CAD 1,099 यानी करीब 69,700 रुपये और CAD 1,229 यानी करीब 77,900 रुपये हो सकती है।
Google Pixel 10 Pro की संभावित कीमत
वहीं इस सीरीज के Pixel 10 प्रो की कीमत अमेरिका में 999 डॉलर यानी करीब 87,500 रुपये से शुरू हो सकती है जिसमें आपको 128GB वेरिएंट मिल सकता है। जबकि 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,099 डॉलर यानी करीब 96,300 रुपये, 1,299 डॉलर यानी करीब 1,13,800 रुपये और 1,449 डॉलर यानी करीब 1,26,900 रुपये हो सकती है।
Google Pixel 10 Pro XL की संभावित कीमत
इस सीरीज के बड़ी स्क्रीन वाले Pixel 10 Pro XL मॉडल की कीमत ज्यादा हो सकती है क्योंकि कंपनी इस बार 128GB वाले बेस वेरिएंट को हटा सकती है। इसकी जगह 256GB वाला मॉडल आ सकता है, जिसकी कीमत अमेरिका में 1,199 डॉलर यानी करीब 1,05,000 रुपये हो सकती है।
Google Pixel 10 Pro Fold की संभावित कीमत
सीरीज में एक फोल्डेबल डिवाइस भी होने वाला है जिसे कंपनी Pixel 10 Pro Fold के नाम से पेश कर सकती है जिसकी अमेरिका में शुरुआती कीमत 1,799 डॉलर यानी करीब 1,57,600 रुपये हो सकती है जिसमें आपको 256GB वैरिएंट मिलता है। जबकि 512GB और 1TB वाले वेरिएंट का प्राइस 2,419 डॉलर यानी करीब 2,11,900 रुपये तक जा सकता है। यानी ये सीरीज का सबसे महंगा मॉडल हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।