लॉन्च से पहले सामने आई Google Pixel 10 Pro XL, 10 Pro और 10 की कीमत, यहां जानें
Google Pixel 10 सीरीज 20 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप में Pixel 10 Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL शामिल हो सकते हैं। लॉन्च से पहले इन फोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कई लीक सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार कीमतों में हल्का इजाफा देखने को मिल सकता है। हालांकि ये डिटेल्स अभी ऑफिशियल रूप से कन्फर्म नहीं हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Pixel 10 सीरीज के ऑफिशियल डेब्यू को अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं। लंबे समय से वेट किए जा रहे इस लाइनअप में Pixel 10 Pro XL, 10 Pro और 10 हो सकते हैं। कंपनी का फोल्डेबल फोन Pixel 10 Pro Fold भी आ सकता है। इनका ग्लोबल डेब्यू आज यानी 20 अगस्त को होगा। Google की तरफ से जो टीज किया गया है उसके अलावा, लीक और रूमर्स ने भी स्मार्टफोन के बारे में कई जरूरी डिटेल्स जैसे प्राइस, स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और और भी बहुत कुछ रिवील किया है। जैसे-जैसे लॉन्च करीब आ रहा है, एक नई रिपोर्ट ने तीनों मॉडल्स की एक्सपेक्टेड प्राइसिंग सामने रखी है, जिसमें हल्के प्राइस हाइक का जिक्र किया गया है। हालांकि, ये डिटेल्स अभी ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म नहीं हुई हैं, इसलिए इन्हें पक्के तौर पर नहीं माना जा सकता। आइए जानते हैं Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro और Pixel 10 की कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी। फिलहाल फोल्डेबल फोन की कीमत को लेकर डिटेल सामने नहीं आई है।
Google Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro और Pixel 10 की लीक्ड प्राइस
Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाला Pixel 10 €899 (लगभग 91,450 रुपये) से शुरू हो सकता है। इसके अलावा Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की कीमतें क्रमशः €1,099 (लगभग 1,11,800 रुपये) और €1,299 (लगभग 1,32,100 रुपये) हो सकती हैं।
याद दिला दें कि पिछले साल के Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL को भारत में क्रमशः 79,999 रुपये, 1,09,999 रुपये और 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
Google Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro और Pixel 10 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Google Pixel 10 में 120Hz रिफ्रेश रेट पैनल के साथ 6.3-इंच का ब्राइट OLED स्क्रीन मिल सकता है। इसमें Google का लेटेस्ट Tensor G5 चिपसेट दिया जा सकता है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज तक के साथ आ सकता है। डिवाइस को 4,970mAh बैटरी से पावर मिल सकती है। फोटोज के लिए इसमें 50MP प्राइमरी शूटर, 48MP अल्ट्रावाइड और 11MP टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।
Google Pixel 10 Pro में Pixel 10 के मुकाबले कुछ और रिफाइनमेंट्स देखने को मिल सकते हैं, लेकिन साइज वही रहेगा। इसमें भी वही Tensor G5 चिपसेट होगा और RAM व स्टोरेज वेरिएंट्स और ज्यादा मिल सकते हैं।
टॉप-एंड Pixel 10 Pro XL में 6.8-इंच का बड़ा और ज्यादा ब्राइट OLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। इसे भी Tensor G5 चिपसेट से पावर मिलेगी और इसमें 5,200mAh बैटरी हो सकती है। कैमरे के लिए इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड और 48MP टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।