Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 10 और Pixel 11 में होगा 100x जूम सपोर्ट वाला कैमरा, AI फीचर्स की भी भरमार

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 06:30 PM (IST)

    पिक्सल 9 सीरीज हाल ही में लॉन्च हुई है। अब इसकी नेक्स्ट जेनरेशन सीरीज पर भी गूगल ने काम करना शुरू कर दिया है। Google Pixel 10 को एआई और अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जाएगा। खासतौर पर कैमरा में कई अपग्रेड शामिल होंगे। इसके 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। साथ ही पिक्सल 11 सीरीज को लेकर भी डिटेल सामने आई है।

    Hero Image
    गूगल की पिक्सल 10 सीरीज कैमरा के लिहाज से कई बड़े बदलावों के साथ एंट्री करेगी।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल की सबसे एडवांस फ्लैगशिप पिक्सल 9 सीरीज हाल ही में लॉन्च हुई है। अब कंपनी ने नेक्स्ट जेनरेशन पिक्सल फोन पर भी काम करना शुरू कर दिया है, जो कि गूगल पिक्सल 10 सीरीज है। लॉन्च से पहले Google Pixel 10 और पिक्सल 11 को लेकर कुछ डिटेल सामने आई हैं। अपकमिंग पिक्सल फोन Tensor G5 और G6 चिपसेट के साथ आ सकते हैं। इनमें कैमरा और AI फीचर्स को लेकर कई अपग्रेड किए जाएंगे। साथ में और नई चीजों जोड़ी जा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमरा होगा बेहतर

    रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल की पिक्सल 10 सीरीज कैमरा के लिहाज से कई बड़े बदलावों के साथ एंट्री करेगी। फोन 4K 60fps HDR वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे। पिक्सल 9 लाइन-अप में यह वीडियो रिकॉर्डिंग कैपिसिटी सिर्फ 30 fps है। Google Pixel 10 सीरीज के अलावा रिपोर्ट में Google Pixel 11 लाइनअप के बारे में पता चला है। Pixel 11 में वीडियो और फोटो के लिए मशीन लर्निंग के जरिए 100x जूम कैपिबिलिटीज दी जा सकती हैं।

    इनमें नेक्स्ट जेन टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 100x तक जूम को सपोर्ट करेगा। ऐसे में कैमरा हार्डवेयर में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। सिनेमैटिक ब्लर फीचर को भी कथित तौर पर Google Pixel 11 पर 4K 30fps सपोर्ट और एक नए 'वीडियो रिलाइट' फीचर के लिए अपग्रेड मिल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर Google Pixel 8 और Pixel 9 सीरीज की तरह क्लाउड बेस्ड के बजाय ऑन-डिवाइस वीडियो को प्रोसेस करेगा।

    पहले से ज्यादा AI फीचर्स

    गूगल नेक्स्ट जेनरेशन पिक्सल फोन्स में AI के दायरे को बढ़ाएगा। कई नए AI फीचर्स की पेशकश इनमें की जाएगी। इसमें एलएलएम बेस्ड स्पीक-टू-ट्विक एडिटिंग टूल मिलेगा। साथ ही गूगल इन दिनों स्कैच-टू-इमेज फीचर पर भी जैमिनी प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहा है। कंपनी मैजिक मिरर फीचर पर भी काम कर रही है। जिसके बारे में फिलहाल ज्यादा डिटेल नहीं आई है।

    Google Pixel 11 फेस अनलॉक

    यह भी पता चला है कि गूगल पिक्सल 11 सीरीज में परफॉर्मेंस के लिए Tensor G6 चिपसेट मिलेगा। यह चिपसेट इमेज सिग्नल प्रोसेसर और अंडर डिस्प्ले IR कैमरा सिस्टम के साथ आएगा। साथ ही यह लो-लाइट कंडीशन में फेस अनलॉक को सपोर्ट करेगा। पिक्सल 10 सीरीज अगले साल और पिक्सल 11 सीरीज 2026 में लॉन्च हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- AirPods को मिला हियरिंग एड फीचर, Apple ने तैयार किया दुनिया का पहला एंड-टू-एंड हियरिंग हेल्थ एक्सपीरियंस