नई दिल्ली, टेक डेस्क. Google की तरफ से मुफ्त अनलिमिटेड फोटो और वीडियो स्टोरेज की सुविधा में बदलाव का ऐलान किया गया है। ऐसे में यूजर्स को एक जून 2021 के बाद 15GB से ज्यादा हाई क्वॉलिटी फोटो और वीडियो स्टोरेज के लिए चार्ज देना होगा।Google की तरफ से कहा गया है कि कंपनी 1 जून 2021 से हाई क्वॉलिटी फोटो स्टोरेज की फ्री स्टोरेज सुविधा बंद कर रही है। हालांकि Google हर एक अकाउंट पर 15GB तक का मुफ्त स्टोरेज उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन इससे ज्यादा स्टोरेज के इस्तेमाल पर चार्ज लिया जाएगा।
मिलेगी 15GB तक का मुफ्त स्टोरेज
Google की अन्य स्टोरेज सर्विस जैसे Google Drive और Gmail की तरफ से ऐसा पहले ही ऐसा किया जा चुका है। बता दें कि 1 जून 2021 से पहले तक अपलोड किये गये सभी वीडियो और फोटो को मुफ्त में अनलिमिटेड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध दी जाती थी। Google Photos के वाइस प्रेसिडेंट Shimrit Ben-Yair ने कहा कि आप किसी भी समय बैकअप क्वॉलिटी को वेरिफाई कर पाएंगे. इसके लिए Setting में जाकर फोटो को Sync करना होगा।
Pixel फोन यूजर को मुफ्त में मिलेगी सुविधा
Google फोटो में बदलाव होने के बाद करीब 80 फीसदी से ज्यादा मौजूदा Google फोटो यूजर मुफ्त 15GB के साथ लगभग तीन साल तक फोटो और वीडियो को स्टोर कर पाएंगे। Google की तरफ से ऐप और ईमेल के जरिए नोटफाई किया जाएं, जब आप 15GB की लिमिट के पास पहुंच जाएंगे। हालांकि Google की पॉलिसी चेंज का असर Pixel स्मार्टफोन यूजर पर नही पड़ेगा। Pixel यूजर पहले की तरह ही हाई क्वॉलिटी फोटो को बिना किसी लिमिट के अपलोड कर पाएंगे।
कंपनी ने लॉन्च किये बेसिक प्लान
Google की तरफ से फोटो और वीडियो के स्टोरेज के लिए बेसिक प्लान लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआत 130 रुपये प्रतिमाह से होगी है। इस बेसिक प्लान पर 100GB तक का स्टोरेज मिलेगा। साथ ही सालाना तौर पर 13,00 रुपये देने होंगे। वहीं 30 TB स्टोरेज के लिए 19,500 रुपये प्रतिमाह चार्ज लिया जाएगा।