Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Photos में दिख रहे हैं अनचाहे चहरे तो मिनटों में पा सकेंगे छुटकारा; बस फॉलो करें ये स्टेप्स

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 03:30 PM (IST)

    Google Photos अपने गूगल की ऐसी सेवा है जो आपको अपने फोटो को सुरक्षित रखने और आपकी यादों को समय-समय पर आपके पास पहुंचाने का काम करती है। इतना ही नहीं आप फोटो में दिख रहे लोगो के चहरे से उनकी किसी भी फोटो को सर्च कर सकते हैं। गूगल ने एक नई सुविधा दी है जिससे आप अनजाने चेहरों को अपने Google Photos मैमोरीज से हटा सकते हैं।

    Hero Image
    Google Photos को मिला नया फीचर, हाइड कर सकेंगे फोटो

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल भारत के साथ -साथ दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए कई सर्विसेज लाता रहता है। ऐसी ही एक सुविधा Google Photos भी है, जो आपकी खास फोटो और वीडियोज को सुरक्षित रखने का काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google ने हाल ही में अपने फोटो ऐप में यूजर को फीचर्ड मेमोरीज कैरोसेल में किसी चेहरे को दिखने से छिपाने की सुविधा देना शुरू किया है। यह टूल ग्रुप फोटो में भी दिखने वाले ब्लॉक किए गए चेहरों को हटा देगा। कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में इस फीचर को शुरू किया था। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    कैसे काम करती है सुविधा

    • कंपनी ने जानकारी दी है कि अगर आप अपनी फीचर्ड मेमोरीज में किसी खास व्यक्ति को नहीं ढूंढ़ना चाहते हैं, तो आप उनके चेहरे को ब्लॉक या कम दिखा सकते हैं।
    • अगर आप किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना चुनते हैं, तो वे मेमोरीज में दिखाई नहीं देंगे। इसमें ग्रुप फोटो भी शामिल है।
    • अगर आप चाहते हैं कि कोई व्यक्ति आपको कम दिखाई दे तो आपको उनके बारे में मैमोरीज नहीं मिलेंगी।

    कैसे इस्तेमाल करें फीचर

    • सबसे पहले Google फोटो ऐप खोलें।
    • इसके बाद सबसे ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफाइल फोटो या इनिशियल और फिर फोटो सेटिंग पर टैप करें।
    • अब Show Less या Blocked में सेलेक्ट फेस पर टैप करें।
    • अब किस फोटो को चुनें , जिसे छिपाना चाहते हैं।
    • अब Done पर टैप करें।

    मेमोरीज कैरोसेल से कैसे छुपाएं फोटो

    कंपनी ने बताया कि नया फीचर अच्छे से काम कर रहा है, लेकिन यह हमेशा सही काम नहीं करता है। इसलिए, Google Photos यूजर को किसी विशेष तारीख के आधार पर फोटो छिपाने की अनुमति देता है यदि वे चेहरे नहीं चुन सकते हैं। इसे ऑन करने पर मेमोरीज कैरोसेल से आप डेट के आधार पर फोटो को छुपाने के लिए ब्लॉक कर सकते हैं।

    • सबसे पहले Google फोटो ऐप खोलें।
    • अब सबसे ऊपर, अपनी प्रोफाइल फ़ोटो या इनिशियल और फिर फोटो सेटिंग पर टैप करें।
    • इसके बाद Preferences, मैमोरीज और फिर हाइड डेट पर टैप करें।
    • अब वो डेट जोड़ें, जिन्हें आप छिपाना चाहते हैं।
    • आखिर में Hide पर टैप करें।