बोलते जाओ... Google कर देगा फोटो एडिट, इस फोन के साथ शुरू हुई नई सुविधा
गूगल फोटो ऐप में नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स आए हैं जो यूजर्स को वॉइस कमांड से फोटो एडिट करने की सुविधा देते हैं। गूगल ने मेड बाय गूगल इवेंट में इस नए फीचर की घोषणा की और इसे Google Pixel 10 सीरीज के साथ शुरू किया है। यह फीचर Gemini का इस्तेमाल करके AI से फोटो एडिट करेगा। अब आप सिर्फ बोलकर फोटो में बदलाव कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल फोटो ऐप में नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स लेकर आया है जो यूजर्स को सिर्फ एक Voice कमांड से फोटो एडिट करने की सुविधा दे रहा है। बुधवार को हुए मेड बाय गूगल इवेंट में कंपनी ने इस नए फीचर की घोषणा की है और इस सुविधा को हाल ही में लॉन्च की गई Google Pixel 10 सीरीज के साथ शुरू किया जा रहा है। टेक दिग्गज Pixel के नेटिव कैमरा ऐप में इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड C2PA कंटेंट क्रेडेंशियल्स को भी लागू कर रहा है ताकि AI से और बिना AI से एडिट फोटो के बीच अंतर किया जा सके। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
कैसे काम करता है ये नया फीचर?
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि Google फोटो ऐप में एक नए फीचर को जोड़ा गया है, जो कंपनी के AI Assistant, Gemini का इस्तेमाल करके AI से फोटो एडिट करेगा। कंपनी के अनुसार, यूजर्स फोटो ऐप से फोटो एडिट करने के Voice कमांड दे सकते हैं, जिससे मैन्युअल रूप से टूल सेलेक्ट या स्लाइडर्स को एडजस्ट करने की जरूरत भी खत्म हो जाती है।
आसान शब्दों में कहें अगर आप Google फोटो ऐप में जाकर जब फोटो को एडिट करने की Voice कमांड देंगे तो ये Gemini का इस्तेमाल करके AI से फोटो एडिट कर देगा, यानी अगर आप कहते हैं कि 'फोटो के बैकग्राउंड में दिख रही गाड़ियों को हटा दो' तो ये नया फीचर बिना फोन को टच किए ही आपकी फोटो को अच्छे से एडिट कर देगा।
फोटो एडिटिंग की भी मिलेगी जानकारी
इसके अलावा गूगल ने अपने कैमरा ऐप में Coalition for Content Provenance and Authenticity यानी C2PA) कंटेंट क्रेडेंशियल्स के Execution की भी घोषणा की है। यह गूगल फोटो ऐप में किसी फोटो को कैसे कैप्चर या एडिट किया गया है, इसकी जानकारी दिखाएगा। शुरुआत में यह सुविधा केवल Pixel 10 तक ही देखने को मिलेगी। हालांकि आने वाले हफ्तों में इसे Android और iOS डिवाइस के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।