Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple Aap Store से पेमेंट ऐप Google Pay हुआ गायब, यूजर्स नही कर पा रहे पेमेंट, जानिए क्या है वजह

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Oct 2020 06:00 PM (IST)

    कुछ iOS यूजर्स Google Pay ऐप से पेमेंट नही कर पा रहे हैं। Apple App Store पर Google Pay सर्च करने पर कोई रिजल्ट नही मिल रहा है। वहीं उसकी जगह दूसरे पे ...और पढ़ें

    Hero Image
    यह Google Pay की फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. पॉप्युलर पेमेंट ऐप Google Pay को Apple App Store से हटा दिया गया है। मौजूदा वक्त में Apple App Store पर Google Pay ऐप उपलब्ध नही है। इसके चलते कुछ iOS यूजर्स Google Pay ऐप से पेमेंट नही कर पा रहे हैं। Apple App Store पर Google Pay सर्च करने पर कोई रिजल्ट नही मिल रहा है। वहीं उसकी जगह दूसरे पेमेंट ऐप PhonePe और Paytm को डाउनलोड के लिए सजेस्ट किया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pay ऐप में दर्ज की गई खामी

    Google के मुताबिक ऐप को अस्थायी तौर पर Apple App Store से हटाया गया है। कंपनी के मुताबिक Google Pay ऐप में कुछ खामी रिपोर्ट की गई थी। इसके चलते Google Pay ऐप को Apple App स्टोर से हटाया गया है। Google के मुताबिक जल्द Google Pay की खामी को दूर कर लिया जाए और इसे दोबारा से इस्तेमाल के लिए अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। 

    कुछ यूजर्स पेमेंट फेल होने की कर रहे शिकायत 

    Google के मुताबिक जिन iPhone यूजर्स के स्मार्टफोन में पहले से Google Pay App इंस्टॉल है, उन्हें अपने फोन से पेमेंट करने में कोई दिक्कत नही आ रही है, वो बिना किसी रुकावट के Google Pay ऐप से पेमेंट कर रहे हैं। हालांकि कंपनी के दावे के इतर कुछ यूजर्स पेमेंट फेल होने की सूचना दे रहे हैं। इस मामले में कंपनी ने कहा कि हमारी टीम ऐसे मामलों पर नजर रख रही है और ऐसे मामले में सपोर्ट टीम के जरिए तेजी से मदद पहुंचा रही है। 

    ऐसे Google सपोर्ट टीम की लें मदद

    • टॉप राइट कॉर्नर पर दिखने वाली अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें
    • सके बाद हेल्प एंड फीडबैक ऑप्शन पर क्लिक करें.
    • इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Fix Problems पर टैप करें
    • इसके बाद बताए गए निर्देशों का पालन करें।