Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! Google Pay ने लॉन्च किया Tap to Pay फीचर, ऑटोमेटिक हो जाएगा पेमेंट, जानें पूरा प्रोसेस

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 01:30 PM (IST)

    गूगल पे (Google Pay) की तरफ से एक नया फीचर टैप टू पे (Tap to Pay) पेश किया गया है। जो कि यूजर्स को सुविधाजनक पेमेंट करने का ऑप्शन उपलब्ध कराता है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल

    Hero Image
    Photo Credit - Google Pay file photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल पे (Google Pay) ने टैप टू पे (Tap To Pay) फीचर को लॉन्च कर दिया है। इस फीचर को पाइन लैब्स (Pine Labs) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। यह एक यूपीआई बेस्ड प्रोसेस है। इस फीचर की ममद से यूपीआई पेमेंट करना पहले के मुकाबले काफी सुविधाजनक हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले तक टैप टू पे फीचर केवल कार्ड के लिए मौजूद था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या करना होगा?

    सभी यूजर्स को टैप टू पे फीचर के जरिए पेमेंट पूरा करने के लिए बस फोन को प्वाइंट ऑफ सेल्स (POS) टर्मिनल पर टैप करना होगा। इसके बाद पेमेंट को फोन से अथेटिकेशन करना होगा। इसके लिए यूजर को UPI पिन दर्ज करना होगा। इस तरह गूगल पे यूजर्स वर्चुअल पेंमेंट कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि QR कोड स्कैन और यूपीई-लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करने के मुकाबले टैप टू पे फीचर काफी सुविधाजनक होगा।

    टैप टू पे फीचर केवल यूपीआई यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगी, जो अपने एनएफसी-इनेबल्ड एंड्राइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके Pine labs एंड्राइड POS टर्मिनल पर देशभर में कही भी पेमेंट कर पाएंगे। यह सुविधा रिलायंस रिटेल और फ्यूचर रिटेल और स्टारबक्स मर्चेंट पर उपलब्ध है।

    कैसे इस्तेमाल करें टैप टू पे फीचर

    • टैप टू पे फीचर के लिए फोन में NFC फीचर होना जरुरी है। इसे इस्तेमाल के लिए आपके फोन में NFC ऑप्शन टर्न ऑन होना चाहिए।
    • इसके बाद अपने फोन को अनलॉक करना होगा। फिर फोन पर POS टर्मिनल के पास पहुंचकर टैप करना होगा।
    • फिर Google Pay ऑटोमेटिकली ओपन हो जाएगा।
    • इसके बाद पेमेंट कंफर्म करना होगा। फिर UPI पिन दर्ज करना होगा।
    • इसके बाद आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें 

    जब Google एपीजे अब्दुल कलाम के आगे झुकने को हुआ मजबूर, जानें पूरा मामला

    दावों की उड़ी धज्जियां! क्रिप्टो करेंसी की सबसे बड़ी चोरी, हैकर्स ने उड़ाए 4,543 करोड़ रुपये