गूगल मीट में आए इन-मीटिंग रिऐक्शंस, पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड जैसे नए फीचर्स, जानें डिटेल
गूगल ने मीट के लिए कुछ नए अपडेट पेश किए हैं। इन अपडेट्स में इन-मीटिंग रिऐक्शंस पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड शामिल हैं। इन-मीटिंग रिऐक्शंस की मदद से यूजर्स हार्ट लाफ आउट लाउड थंब्स डाउन जैसी इमोजीस से दूसरे यूजर्स को फीडबैक दे सकते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। समय के साथ वर्चुअल मीटिंग और कॉन्फ्रेंसिंग की जरूरत काफी बढ़ती जा रही है। लोगों के बीच इससे जुड़े प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल पिछले कुछ साल में बढ़ गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए गूगल मीट ने अपने यूजर्स के लिए बहुत सारे नए फीचर्स पेश किए हैं और मीट एक अपडेट भी रोलआउट कर रहा है। इस अपडेट में यूजर्स को इन-मीटिंग रिऐक्शंस, पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड और बेहतर कंपेनियन मोड जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
मीटिंग में इमोजी से दे सकते हैं रिऐक्शंस
गूगल के इस नए अपडेट में इन-मीटिंग रिऐक्शंस का ऑप्शन मिलता है। इस फीचर के साथ यूजर्स थंब्स अप, हार्ट, लाफ आउट लाउड, थंब्स डाउन, सरप्राइज और क्लैपिंग जैसे इमोजीस से दूसरे को फीडबैक दे सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स सेटिंग्स की मदद से इमोजी सेट में बदलाव भी कर पाएंगे।गूगल ने बताया कि यूजर्स के द्वारा दिए गए रिऐक्शंस उसके वीडियो टाइल पर दिखाए जाएंगे। वहीं अगर वीडियो ऑन नहीं किया गया होगा तो यह रिऐक्शंस यूजर के नाम के बगल में दिखेंगे।
मीट में मिलेगा पिक्चर-इन-पिक्चर मोड
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि क्रोम ब्राउजर में गूगल मीट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को पिक्चर-इन-पिक्चर मोड भी दिया जाएगा। इससे यूजर्स मीटिंग के साथ-साथ दूसरे काम भी कर पाएंगे। पिक्चर-इन-पिक्चर विंडो पर क्लिक करते ही यूजर्स को फुल-स्क्रीन पर मीटिंग सेशन दिखाई देने लगेगा।
गूगल के डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स में मीट को मिलेगा ऐक्सेस
अब यूजर्स गूगल डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स को सीधे मीटिंग्स का हिस्सा बना सकेंगे। इस फीचर के साथ गूगल मीट यूजर्स नई मीटिंग शुरू कर पाएंगे और अपने डॉक्यूमेंट, स्प्रेडशीट या प्रेजेंटेशन अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकेंगे।इसका मतलब है कि यूजर्स इन सर्विसेज पर काम करते हुए भी गूगल मीट पर मीटिंग कर पाएंगे।बता दें कि आने वाले समय में कंपनी गूगल मीट के लिए और भी नए अपडेट और फीचर्स ला सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।