Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google ने जीमेल में किये बदलाव, दिए 3 नए फीचर्स, जानिए अब क्या क्या सुविधा मिलेगी

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 04:01 PM (IST)

    Google की जीमेल में कई फीचर्स मिलते हैं लेकिन कंपनी लगातार इसे बेहतर बनाने में लगी रहती है। अब google ने 3 नए फीचर्स देकर Gmail की सर्च को और बेहतर बनाया है। जानिये इन नए फीचर्स के बारे में।

    Hero Image
    Gmail photo credit - Jagran File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार अपनी सेवाओं में अपडेट लाती रहती है। अब कंपनी Gmail और Chat लिए नए फीचर्स ले आई है। गूगल ने सर्च सुझाव, Gmail labels और संबंधित परिणाम (Related Results) के नाम से 3 नए फीचर्स की शुरुआत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या क्या सुविधा मिलेगी Google के इन नए फीचर्स में

    • कंपनी ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा इन फीचर्स का कोई एडमिन कंट्रोल नहीं है।
    • सर्च रिजल्ट के साथ यूजर्स भी search query देख सकते हैं क्योंकि वे अपने पिछली खोज के इतिहास के आधार पर चैट सर्च फ़ील्ड में टाइप करते हैं।
    • इसके अलावा यह यूजर्स को मोबाइल पर महत्वपूर्ण मैसेज, फाइल्स आदि को तीव्रता से याद करने में मदद करता है।

    तीनों फीचर्स के बारे में और अधिक जानिये 

    • Gmail Label यूजर्स को ऐप में एक विशिष्ट जीमेल लेबल के तहत केवल उस लेबल के परिणाम देने के लिए ही मैसेज को खोजने की अनुमति देता है। इसके अलावा यूजर्स जीमेल सर्च बार में सर्च चिप्स का उपयोग करके लेबल सर्च को पूरी तरह रिफाइन कर सकते हैं। कंपनी की Label सुविधा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर उपलब्ध है।
    • Related results (संबंधित परिणाम) ais जीमेल सर्च queries (प्रश्नों) के लिए है जो कोई परिणाम नहीं देते हैं। कंपनी ने कहा रिजल्ट फीचर फिल्हाल वेब पर ही उपलब्ध है।
    • Search suggestions (सुझाव सुविधा) Android डिवाइस पर उपलब्ध है और अक्टूबर के अंत तक यह सुविधा iOS के यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो जाएगी।

    250 मिलियन से अधिक है Android Go के उपभोक्ता

    कंपनी ने घोषणा कर यह भी बताया एंड्रॉइड 13 के गो एडिशन के जारी होने के बाद से 250 मिलियन से अधिक मासिक एक्टिव डिवाइस एंड्रॉइड गो 13 एडिशन पर काम कर रहे हैं। एंड्राइड गो एडिशन सामान्य एंड्राइड से अलग होता है। कंपनी ने इसे सस्ते एंड्राइड फोन के हिसाब से तैयार किया है।  

    यह भी पढ़ें-  अब बच्चों पर नजर रखने में मददगार होगा Google, फैमिली लिंक के लिए ला रहा नए अपडेट, जानें डिटेल