Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Layoffs: गूगल ने प्लेटफार्म और डिवाइस डिवीजन से सैकड़ों कर्मचारियों को निकाला

    Google ने अपने प्लेटफार्म और डिवाइस डिवीजन से सैकड़ों कर्मचारियों नौकरी से हटा दिया है। गूगल के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि पिछले साल प्लेटफार्म और डिवाइस टीमों के विलय के बाद कंपनी अधिक कुशलता के काम कर रही है। अमेजन इंटेल और गोल्डमैन सैक्स सहित कई वैश्विक कंपनियां भी एआई के बढ़ते प्रभाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच नौकरियों में कटौती कर रही हैं।

    By Agency Edited By: Subhash Gariya Updated: Fri, 11 Apr 2025 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    गूगल ने डिवाइस डिवीजन के सैकड़ों कर्मचारियों को निकाला

    आइएएनएस, नई दिल्ली। तकनीकी दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने प्लेटफार्म और डिवाइस डिवीजन से सैकड़ों कर्मचारियों को निकाल दिया है। द इन्फार्मेंशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि पिछले साल प्लेटफार्म और डिवाइस टीमों के विलय के बाद कंपनी अधिक कुशलता के काम कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रयास के हिस्से के तौर पर कंपनी ने पहले पेश किए गए स्वैच्छिक निकास कार्यक्रम के अलावा कुछ नौकरियों में कटौती भी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या AI के चलते हो रही नौकरी में कटौती?

    हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि आखिर उसने कितने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब अमेजन, इंटेल और गोल्डमैन सैक्स सहित कई वैश्विक कंपनियां भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते प्रभाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच नौकरियों में कटौती कर रही हैं।

    अमेजन सालाना तीन अरब डॉलर बचाने के लिए लगभग 14,000 प्रबंधकीय पदों में कटौती करने की योजना बना रहा है, जबकि इंटेल 2024 में महत्वपूर्ण वित्तीय नुकसान के बाद एक बड़े पुनर्गठन की तैयारी कर रहा है।

    और भी कंपनियां कर सकती हैं कटौती

    एआई अपनाने में तेजी के बीच कंपनियां लागत अनुकूलन और स्वचालन पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसके चलते विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों में कटौती हो रही है। कुछ दिन पहले की मीडिया रिपोर्ट में भी इस बात का संकेत दिया गया था कि गोल्डमैन सैक्स भी वार्षिक प्रदर्शन समीक्षा के बाद अपने कर्मचारियों की संख्या में तीन से पांच प्रतिशत कटौती करने की योजना बना रहा है।

    हाल ही में बैंक ऑफ अमेरिका ने लगभग 150 जूनियर बैंकर पदों को समाप्त कर दिया है। हालांकि माना जा रहा है कि अधिकांश प्रभावित कर्मचारियों को निवेश बैंकिंग के बाहर की भूमिकाएं दी गई हैं। वैश्विक आर्थिक स्थितियों के बारे में अनिश्चितता के साथ, आने वाले महीनों में और भी कंपनियां ऐसा कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: भारत में 15 अप्रैल को लॉन्च होगा Redmi A5, 5,200mAh की होगी बैटरी; 10 हजार से कम होगी कीमत