Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nearby Share: Apple के एयरड्रॉप को मिलेगी टक्कर, Google ने पेश किया ये फीचर, जानिए कैसे करता है काम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 02:47 PM (IST)

    Google ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है जिसे nearby share कहा जाता है। ये फीचर एपल के एयरड्राप के जैसा है। इसकी मदद से एंड्रॉइड टू एंड्रॉइड शेयरिंग आसान हो जाती है।फिलहाल पहले ये फीचर बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया था। अब इसे स्टेबल वर्जन के साथ पेश किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Google new nearby share feature in here, check the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google के भाीरत और दुनिया भर में लाखों यूजर्स है,जो इसकी अलग-अलग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी भी यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए फीचर्स को अपग्रेड करता रहता है। इसकी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने एक नय फीचर पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं नियरबाय शेयर की, जो एपल के एयरड्रॉप को टक्कर दे सकता है। यह डिवाइसों के बीच फाइल साझा करना आसान बनाता है। वहीं एंड्रॉइड से एंड्रॉइड शेयरिंग को नियरबाई शेयर के साथ आसान बना दिया गया , Google ने इसे अन्य डिवाइसों में भी विस्तारित किया। Google ने इस साल की शुरुआत में विंडोज के लिए नियरबाई शेयर का बीटा वर्जन पेश किया था।

    विंडोज यूजर्स को मिला नियरबाय

    अब, नियरबाई शेयर आधिकारिक तौर पर सभी विंडोज यूजर्स के लिए उपलब्ध है। एंड्रॉइड के समूह प्रोडक्ट मैनेजर रोनाल्ड हो ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि आज विंडोज के साथ नियरबाई शेयर का आधिकारिक लॉन्च हुआ, जो बेहतर प्रदर्शन और नई कार्यक्षमता देता है। इससे आपके लिए कंटेंट साझा करना और प्रोडक्शन बनाए रहना और भी आसान बना सकता है।

    नियरबाय शेयर में नई सुविधाएं

    ऐप को पहली बार मार्च 2023 में बीटा में लॉन्च किया गया था और हो ने कहा कि एंड्रॉइड ने समग्र गति और विश्वसनीयता में सुधार जारी रखा है। उन्होंने दावा किया कि अपडेट ने क्रैश को कम करने और फाइल ट्रांसफर की सफलता दर को बढ़ाने में मदद की है।

    Google ने अब नियरबाई शेयर में दो नए फीचर जोड़े हैं। यूजर्स को फाइल ट्रांसफर पूरा होने का अनुमानित समय दिखाई देगा। हो ने कहा कि यह तब मददगार हो सकता है जब आप वीडियो या पूरे फोल्डर जैसी बड़ी फाइलें भेज रहे हों और यह देखना चाहते हों कि इसे कितनी जल्दी साझा किया जाएगा। इसके अलावा, अब डिवाइस नोटिफिकेशन के अंदर एक इमेज प्रिव्यू भी है जो आपको यह पुष्टि करने में मदद करेगा कि सही फाइल साझा की जा रही है।

    Google एचपी ड्रैगनफ्लाई प्रो जैसे चुनिंदा विंडोज पीसी पर नियरबाई शेयर ऐप को शामिल करने के लिए एचपी जैसे साझेदारों के साथ भी काम कर रहा है। विंडोज के लिए नियर शेयर पीसी पर ऐप डाउनलोड के रूप में उपलब्ध है। हो का दावा है कि ऐप को अब तक 17 लाख से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner