Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android डिवाइस पर रॉकेट की स्पीड से शेयर हो सकेंगी फाइल, Google ला रहा QR code वाला तगड़ा जुगाड़

    Updated: Wed, 22 May 2024 02:20 PM (IST)

    गूगल एंड्रॉइड डिवाइस में क्विक शेयर के लिए क्यूआर कोड लाने पर काम कर रहा है। एंड्रॉइड यूजर्स के फोन में मिलने वाला क्विक शेयर बहुत बेहतर तरीके से काम नहीं करता। फीचर के साथ कई बार यूजर को फाइल-शेयरिंग फेल होने की परेशानी भी आती है। यही वजह है कि कंपनी इस परेशानी का समाधान क्यूआर कोड के रूप में देख रही है।

    Hero Image
    Android डिवाइस पर रॉकेट की स्पीड से शेयर हो सकेंगी फाइल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल एंड्रॉइड डिवाइस में क्विक शेयर के लिए क्यूआर कोड लाने पर काम कर रहा है। मालूम हो कि क्विक शेयर फीचर वर्तमान में ब्लूटुथ के साथ काम करता है।

    इस फीचर के साथ ब्लूटुथ एनेबल कर पास के डिवाइस के साथ फाइल शेयर की जाती है। इसी कड़ी में माना जा रहा है कि गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस काम को पहले से और ज्यादा आसान और कम समय लगने वाला बना रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार फेल हो जाती है फाइल शेयरिंग

    दरअसल, एंड्रॉइड यूजर्स के फोन में मिलने वाला क्विक शेयर बहुत बेहतर तरीके से काम नहीं करता। फीचर के साथ कई बार यूजर को फाइल-शेयरिंग फेल होने की परेशानी भी आती है।

    यही वजह है कि कंपनी इस परेशानी का समाधान क्यूआर कोड के रूप में देख रही है।

    ये भी पढ़ेंः Android 15 Beta 2 तो हो चुका है रिलीज लेकिन कौन-से फोन में करें फीचर्स इस्तेमाल, यहां मिलेगा आपके सवाल का जवाब

    डिवाइस कनेक्ट करने के लिए मिलेगा QR Code

    Android Authority की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो क्विक शेयर ऐप (Quick Share app on Android) के साथ बहुत जल्द यूजर्स को क्यूआर कोड जनरेट करने का ऑप्शन मिलेगा।

    क्यूआर कोड के साथ फाइल-शेयरिंग का यह प्रॉसेस आसानी से एक डिवाइस को दूसरे से कनेक्ट करेगा। क्यूआर कोड के साथ फाइस शेयरिंग का यह प्रॉसेस पहले से फास्ट भी होगा।

    क्विक शेयर पर क्यूआर कोड को लेटेस्ट गूगल प्ले सर्विस बीटा वर्जन v24.20.13 पर स्पॉट किया गया है। यह क्यूआर कोड को जनरेट के लिए एक नए ऑप्शन को शो कर रहा है।

    पास के दो डिवाइस तेजी से होंगे आपस में कनेक्ट

    इस क्यूआर कोड को फाइल रिसीव करने वाला यूजर आसानी से अपने डिवाइस से स्कैन कर सकता है। यहां बताना जरूरी है कि क्यूआर के साथ फाइल शेयर नहीं होंगी, बल्कि यह केवल दो डिवाइस को आपस में कनेक्ट करने में मददगार साबित होगा।