Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google I/O 2022: एंड्रॉइड 13, Pixel वॉच, Pixel 6A हो सकते हैं लॉन्च, जानें इवेंट जुड़ी हर अपडेट

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2022 08:15 AM (IST)

    गूगल का सालाना आयोजित होने वाला Google I/O इवेंट 11 मई 2022 को शुरू हो रहा है। यह एक दो दिवसीय इवेंट है जिसमें गूगल हॉर्डवेयर के साथ सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी जाएगी। आइए जानते हैं इससे जुड़ी हर अपडेट...

    Hero Image
    Photo Credit - Google IO Event 2022

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google I/O 2022: गूगल का सालाना इवेंट Google I/O आज यानी 11 मई 2022 से शुरू हो रहा है। यह एक दो दिवसीय इवेंट होगा, जो कि 12 मई तक जारी रहेगा। गूगल के इस दो दिवसीय इवेंट में सॉफ्टवेयर के साथ ही हार्डवेयर प्रोडक्ट को लॉन्च किया जा सकता है। यह एक वर्चु्अल इवेंट होगा, जिसे कोई भी मुफ्त में देख सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है इवेंट में खास

    यह एक सॉफ्टवेयर सेंट्रिक इवेंट होता है, जिसे डेवलपर्स कांफ्रेंस के तौर पर जाना जाता है। इसमें गूगल के अगले एक साल के डेवलपमेंट की झलक होती है। गूगल के सॉफ्टवेयर जैसे गूगल एंड्राइड 13 अपडेट, Wear OS, एंड्राइड टीवी के बारे में जानकारी दी जाती है. साथ ही कुछ हार्डवेयर प्रोडक्ट जैसे गूगल वॉच, गूगल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की जा सकती है। इसके अलावा गूगल मैप, गूगल पे जैसे अन्य फीचर के नए अपडेट जारी किए जा सकते हैं।

    कब से हुई शुरुआत

    Google I/O इवेंट की सालाना डेवलपर्स कांफ्रेंस की शुरुआत साल 2008 में हुई। इसके बाद से हर साल Google I/O इवेंट आयोजित किया जा रहा है। हालांकि इस दौरान कोविड-19 के चलते साल 2020 के इवेंट को रद्द कर दिया गया था. पिछले साल की तरह ही इस साल 2022 का इवेंट में वर्चुअल होगा। हालांकि कुछ सीमित संख्या में यूजर्स ऑफलाइन भी शामिल होंगे।

    कब होगी शुरुआत

    Google I/O 2022 इवेंट 11 मई 9.00 AM PDT यानी भारतीय समय के मुताबिक बुधवार की रात 10.30 बजे शुरू होगा। Google I/O पेज पर इवेंट से जुड़ी हर फीड को पोस्ट किया जाएगा। साथ ही YouTube पर इवेंट का की-नोट 11 मई की रात 10.30 बजे लाइव किया जाएगा।

    किन प्रोडक्ट की होगी लॉन्चिंग

    Android 13

    Google सॉफ़्टवेयर और सर्विस को पेश कर सकता है। इसमें एंड्राइड का नेक्स्ड वर्जन शामिल होगा। इससे पहले के इवेंट में लेटेस्ट एंड्राइड बीटा को पेश किया गया था। लेकिन इस साल एंड्राइड 13 बीटा पहले से ही आउट हो गया है। ऐसे में गूगल इस साल के अंत का इसका स्टेबल वर्जन जारी कर सकता है। एंड्राइड 13 बीटा में हाइलाइट्स में spatial सपोर्ट, अपग्रेडेड ब्लूटूथ LE सपोर्ट, कॉपी किए गए टेक्स्ट का प्रीव्यू और नया फोटो फ्लिकर एडिट शामिल है। इसके अलावा गूगल असिस्टेंट में अपडेट दिया जा सकता है।

    Google Pixel 6a

    Pixel 6a को इवेंट में पेश किया जा सकता है। Google 6A स्मार्टफोन में Google की Tensor चिपसेट नहीं इस्तेमाल की जाएगी। नए फोन में कंपनी मशीन लर्निंग-पावर्ड फीचर्स दिए जा सकते हैं। ऐसी उम्मीद है कि Pixel 6a को 500 डॉलर से कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

    Pixel Watch

    गूगल की तरफ से गूगल पिक्सल वॉच को लॉन्च किया जा सकता है, जिसका लंबे वक्त से इंजतार है। लॉन्च से पहले ही गूगल पिक्सल वॉच से जुड़े कई सारी जानकारी लीक हो चुकी है। साथ ही Google के वायरलेस इयरबड्स का एक नया वर्जन जल्द जारी किया जा सकता है।

    Google Service 

    • गूगल क्रोम ओएस और क्रोम ब्राउज़र से यूट्यूब स्ट्रीमिंग और क्लाउड-आधारित ऑफिस ऐप्स के जी सूट से जुड़ी जानकारी साझा कर सकता है।
    • हाल के कीनोट्स ने जीमेल, गूगल मैप्स और फोटोज में फीचर्स पेश किए हैं। गूगल की तरफ से मोबाइल पेमेंट के लिए टैप टू पे फीचर जारी किया जा सकता है।
    • गूगल असिस्टेंट का अपडेट जारी किया जा सकता है, क्योंकि हाल में Google ने दिखाया है कि कैसे गूगल असिस्टेंट बेस्ड स्मार्टफोन अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है और फ़ोटो में टेक्स्ट को पहचान सकता है। साथ ही Google की AI और मशीन लर्निंग के विस्तार के बारे में जानाकरी दे सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner