Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Google पर सर्च को और आसान बनाएगा Zooming in फीचर, जानें कैसे करेगा काम

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2022 01:39 PM (IST)

    Google अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में प्लेटफॉर्म ने Zooming in फीचर को जोड़ा है जो आपके गूगल पर सर्च करने को और आसान बना देता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    New Zooming in feature by google to make search easy for users

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google ने घोषणा की है कि वह सर्च से संबंधित विषयों को एक्सप्लोर करना आसान बनाने के लिए सर्च बार के तहत यूजर्स को स्जेस्टेड कीवर्ड दिखाएगा। कंपनी ने मंगलवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि यह फीचर सर्च रिजल्ट पेज के सबसे ऊपर इस संबंधित विषयों की एक इजी-टू-स्क्रॉल लिस्ट दिखाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लॉक पोस्ट में मिली जानकारी

    बता दें कि गूगल रिजल्ट को फिल्टर करने में आपकी मदद करने के लिए Google खोज बार के नीचे इससे जुड़े कीवर्ड जोड़ना शुरू करने जा रहा है। इस सुविधा को सबजेक्ट कहा गया है, जो पूरा सर्च कीवर्ड डाले बिना आपकी क्वेरी में क्वालिफायर जोड़ना और रिमूव करना आसान बना देगा। यानी कि उन विषयों को आसानी से जोड़ या हटा सकते हैं, जो किसी खोज पर क्विक ज़ूम इन या बैकट्रैक करने के लिए प्लस आइकन द्वारा निर्दिष्ट किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें -महिला ने Apple पर दायर किया मुकदमा, AirTag की मदद से पूर्व प्रेमी कर रहा था पीछा, जानें क्या है पूरा मामला

    कैसे करता हैं काम

    मान लिजिए अगर आप dinner Ideas टाइप करते हैं, तो आपको "healthy" या "Easy" जैसे विषय दिखाई दे सकते हैं। इसमें से आप किसी विषय का चयन करके उसे अपनी क्वेरी में जोड़कर कम टाइपिंग के साथ अपने सर्च रिजल्ट को कम कर सकते हैं। जैसे ही आप इसमें से एक को चुनेंगे, विषय बदल जाएंगे और अधिक गतिशील हो जाएंगे, आपको दूसरे विकल्प दिए जाएंगे।

    जैसे कि अगर आप "Healthy" चुनते हैं, तो आप "vegetarian”या “quick" विषय दिखाई देते हैं। Google ने कहा कि विषय और फ़िल्टर दोनों उस क्रम में दिखाए जाते हैं, जो हमारे सिस्टम ऑटोमेटिकली निर्धारित करते हैं कि हमारी खास क्वेरी के लिए सबसे उपयोगी है।

    अगर आप कोई विशेष फ़िल्टर नहीं देखना चाहते हैं, तो 'All filters' विकल्प का उपयोग करके भी खोज सकते हैं। आने वाले दिनों में US में यूजर्स को iOS, Android और मोबाइल वेब पर ये फीचर्स मिलने शुरू हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें - Pixel Drop Features: Google ने पिक्सल डिवाइस के लिए रोलआउट किए नए फीचर्स, मिलेंगे फ्री VPN, क्लीयर कॉलिंग फीचर