Google Play Games: अब बड़ी स्क्रीन पर खेल पाएंगे Android Games, बस करना होगा यह काम
गूगल ने भारत में पीसी यूजर्स के लिए एंड्रॉइड गेम्स का सपोर्ट लाइव कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने Play Games Beta वर्जन पेश किया है। गूगल की यह सर्विस भारत में फिलहाल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। पीसी यूजर्स के लिए गूगल ने प्ले गेम्स बीटा में फिलहाल अभी सैकड़ों गेम्स मौजूद हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसका स्टेबल वर्जन लॉन्च हो सकता है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में एंड्रॉइड यूजर्स फाइनली बड़ी स्क्रीन पर गेमिंग इंजॉय कर पाएंगे। गूगल ने भारत में Play Games का बीटा वर्जन रिलीज कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस सर्विस के जरिए यूजर्स मोबाइल गेम्स को अपने पीसी, क्रोमबुक और टैबलेट में खेल सकते हैं। इसके साथ ही यह सर्विस हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है। Play Games का PC बीटा वर्जन इस महीने भारत समेत 60 अन्य देशों में रिलीज किए जाने की उम्मीद है।
Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है, "पीसी पर Google Play गेम्स के साथ, खिलाड़ी अपने पीसी पर आसानी से मोबाइल गेम ब्राउज, डाउनलोड और खेल सकते हैं, जो यूजर्स को बड़ी स्क्रीन, माउस और कीबोर्ड इनपुट के साथ बेहतर कंट्रोल से गेमिंग कर सकते हैं। इस नए फीचर के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने गूगल अकाउंट से किसी भी डिवाइस में लॉग-इन कर सकते हैं।
इन कंप्यूटर पर खेल पाएंगे गेम
Google का कहना है कि एंड्रॉइड गेम्स को पीसी में खेलने के लिए कुछ जरूरी स्पेसिफिकेशन जरूरी होंगे। यहां हम आपको इनके बारे में जानकारी दे रहे हैं।
- ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज 10 या उससे ऊपर
- स्टोरेज: 10 जीबी एसएसडी
- ग्राफिक्स: Intel UHD ग्राफिक्स 630 या उससे ऊपर
- सीपीयू: क्वाड कोर प्रोसेसर
- रैम: 8 जीबी
- विंडोज एडमिन अकाउंट
- हार्डवेयर वर्चुलाइजेशन इनेबल
अगर आपका कंप्यूटर इन सभी स्पेसिफिकेशन को पूरा करता है तो आप प्ले गेम्स बीटा डाउनलोड को अपने सिस्टम में डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
यूजर्स को मिलेंगे ढेर सारे गेम्स
Google का कहना है कि Play Games Beta पर फिलहाल ढेर सारे गेम्स मौजूद हैं। इसमें लूडो किंग, हिटविकेट गेम्स और अन्य भारतीय डेवलपर्स के गेम शामिल हैं। इसमें यूजर्स को कंट्रोल सेटिंग बदलने के लिए की-बोर्ड रीमैपिंग फीचर भी मिलता है।
गूगल आने वाले दिनों में इसमें नए गेम और फीचर्स जोड़ेगी। उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में बीटा वर्जन पब्लिक हो जाएगा। अक्सर बीटा वर्जन में यूजर्स को कुछ प्रॉब्लम आती है, जिसे कंपनी अपडेट के जरिए फिक्स करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।