Google ने भारत में सर्च के लिए जारी किया नया AI मोड, वॉयस और इमेज इनपुट का है सपोर्ट
Google ने भारत में AI Mode को Google Search में लॉन्च किया है, जो इस फीचर का पहला इंटरनेशनल एक्सपांशन है। इसमें Google Lens के साथ इमेज-बेस्ड क्वेरीज और वॉयस इनपुट सपोर्ट है। Gemini 2.5 मॉडल पर बेस्ड ये फीचर Search Labs में उपलब्ध है। ये डेस्कटॉप और Google ऐप पर उपलब्ध है।
गूगल ने भारत में AI Mode को Google Search में लॉन्च किया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google भारत में Google Search में AI Mode का विस्तार कर रहा है। ये इस फीचर का पहला इंटरनेशनल एक्सपांशन है। माउंटेन व्यू-बेस्ड टेक जायंट ने मार्च में US में चुनिंदा यूज़र्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-बेस्ड सर्च एक्सपीरियंस अनवील किया था और मई में Google I/O में इसे सभी US-बेस्ड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया था। AI Mode के इस वर्जन में कुछ नहीं है, जैसे टू-वे रियल-टाइम वॉयस कन्वर्सेशन एक्सपीरियंस, जिसे Search Live कहा जाता है। हालांकि, भारतीय यूज़र्स Google Lens में इंटीग्रेटेड फीचर का यूज़ कर सकते हैं और इमेज-बेस्ड क्वेरीज कर सकते हैं।
भारत बना पहला देश
एक ब्लॉग पोस्ट में, टेक जायंट ने AI फीचर के रोलआउट की घोषणा की। अभी, ये Search Labs के हिस्से के रूप में उपलब्ध है, जो Google Search के लिए एक्सपेरिमेंटल फीचर्स होस्ट करता है। यूजर्स इसके लिए रजिस्टर करने के बाद वेबसाइट से AI Mode ऑन कर सकते हैं। एक्टिवेट करने के बाद, यूजर्स को रिजल्ट पेज पर सर्च बॉक्स के नीचे नया AI Mode दिख जाएगा। ये अब अलग-अलग सेक्शन्स का पार्ट है और इसे All और News सेक्शन्स से पहले, सबसे बाईं ओर रखा गया है।
Google ने हाइलाइट किया कि AI Mode Gemini 2.5 लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) के कस्टम वर्जन पर चलता है, और इसमें नेटिव थिंकिंग (रीजनिंग) कैपेबिलिटी है। इसका मतलब है कि ये फीचर कॉम्प्लेक्स क्वेरीज के लिए रिस्पॉन्स ढूंढने के लिए ऑटोमैटिकली ज्यादा कम्प्यूट यूज करेगा। खास बात ये है कि फीचर कंपनी का क्वेरी फैन-आउट टेक्निक यूज करता है, जो AI Mode को क्वेरीज को सबटॉपिक्स में तोड़ने और उनके लिए एक साथ कई सर्च रन करने देता है।
AI Mode अभी डेस्कटॉप पर वेबसाइट व्यू और Google ऐप के ज़रिए उपलब्ध है। इसके अलावा, यूजर्स Google Lens के जरिए किसी ऑब्जेक्ट की फोटो क्लिक करके AI Mode के जरिए उस इमेज को रिडायरेक्ट कर सकते हैं ताकि ज्यादा कॉम्प्रिहेंसिव जवाब मिले। सर्च टूल वॉयस को इनपुट के तौर पर भी सपोर्ट करता है और यूजर्स अपनी क्वेरीज टाइप करने के बजाय बोल सकते हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि 9to5Google की एक रिपोर्ट में बताया गया कि US वर्जन में फीचर को अपग्रेड मिल रहा है। Google अब AI Mode यूज़र्स को उनकी सर्च हिस्ट्री के आधार पर प्रॉम्प्ट्स सजेस्ट कर रहा है। इसका मतलब है कि यूज़र्स को अब उनके हाल ही में सर्च किए टॉपिक्स के आधार पर प्रॉम्प्ट सजेशन्स दिखेंगे, जिससे ये प्रॉम्प्ट्स ज्यादा रिलेवेंट होंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि जब भी कोई यूजर Google ऐप, सर्च विजेट या पिक्सल लॉन्चर शॉर्टकट के जरिए 'मीट एआई मोड' पेज पर जाता है, तो ये प्रॉम्प्ट्स रिफ्रेश हो जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।