Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! सिंगल ऐप में मिलेगा Google Meet और Google Duo का मजा, जानें डिटेल

    गूगल ने साल 2020 में गूगल डुओ (Google Duo) ऐप को बंद करने के सकेंत दिए थे। लेकिन अब गूगल की तरफ से ऑफिशियल तौर पर एक ब्लॉग पोस्ट करके गूगल डुओ ऐप को गूगल मीट के साथ मर्ज करने का ऐलान किया है।

    By Saurabh VermaEdited By: Updated: Thu, 02 Jun 2022 11:33 AM (IST)
    Hero Image
    Google Meet and Google Duo File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Duo Merge with Google Meet : गूगल (Google) ने अपने दो पॉप्युलर ऐप्स के मर्जर का निर्णय लिया है। मतलब गूगल डुओ (Google Duo) ऐप को गूगल मीट (Google Meet) में जोड़ दिया जाएगा। गूगल ने साल 2020 में गूगल डुओ (Google Duo) ऐप को बंद करने के सकेंत दिए थे। लेकिन अब गूगल की तरफ से ऑफिशियल तौर पर एक ब्लॉग पोस्ट करके गूगल डुओ ऐप को गूगल मीट के साथ मर्ज करने का ऐलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zoom की टक्कर में लॉन्च होगा Google Meet

    गूगल (Google) की तरफ से साल 2020 में गूगल डुओ (Google Duo) ऐप को बंद करने का निर्णय लिया था। वही गूगल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम (Zoom) की टक्कर में एक अलग ऐप गूगल मीट पेश किया था। जहां G-Suit यूजर्स यानी बिजनेस और इंटरप्राइजेज यूजर्स के साथ ही पर्सनल जीमेल (GMail) यूजर्स अपने वीडियो को होस्ट कर पाएंगे।

    गूगल डुओ यूजर्स को नहीं डाउनलोड करना होगा नया ऐप्स

    ब्लॉग पोस्ट की मानें, तो गूगल डुओ (Google Duo) ऐप एंड्रॉइड और आईओएस पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। अगर आप गूगल डुओ (Google Duo) यूजर्स हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। मतलब आपको कोई नया ऐप नहीं डाउनलोड करना होगा. डुओ यूजर्स खुद-ब-खुद गूगल मीट (Google Meet) ऐप पर शिफ्ट हो सकेंगे।

    क्या है गूगल डुओ 

    गूगल डुओ (Google Duo) एक वीडियो और वॉइस कॉलिंग ऐप है, जिसे गूगल की तरफ से बनाया गया है। इस ऐप को 16 अगस्त 2016 को लॉन्च किया गया था। यह एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म है। यह ऐप बिलकुल मुफ्त है। इस ऐप के जरिए आप ग्रुप कॉलिंग कर सकते हैं। जहां अपने फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के साथ चैट और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इस ऐप को एंड टू एंड एन्क्रिप्शन सपोर्ट पेश करता है।

    ये भी पढ़ें 

    WhatsApp की वो 5 गलतियां, जो आपको पहुंचा सकती हैं जेल