Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Doodle बनाकर Coronavirus से लड़ रहे डॉक्टर्स को खास अंदाज में किया गया शुक्रिया

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Mon, 13 Apr 2020 01:26 PM (IST)

    कोरोनावायरस के इस मु​श्किल समय में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ काफी मेहनत कर रहे हैं और इनके योगदान को देखते हुए Google ने खास अंदाज में Doodle बनाया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    Google Doodle बनाकर Coronavirus से लड़ रहे डॉक्टर्स को खास अंदाज में किया गया शुक्रिया

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज पूरी दुनिया कोरोनावायरस के महासंकट से जूझ रही है। ऐसे में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनाई जा सके। लेकिन इस समय कुछ लोग ऐसे हैं जो घरों से बाहर निकलकर आपकी मदद के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। जिनमें डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ शामिल है। COVID-19 महामारी के दौर में ये लोग अपनी चिंता किए बिना लोगों को इससे बचाने में जुटे हुए हैं। समाज के प्रति इनके योगदान को देखते हुए Google ने बेहद ही खास अंदाज में Doodle बनाकर इन्हें धन्यवाद किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google हमेशा समाज के प्रति योगदान देने वाले लोगों के लिए Doodle तैयार करता है और आज भी इसने ऐसा ही किया है। लेकिन इस बार ये Doodle किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि कोरोनावायरस से लोगों के बचाने में जुटे डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए बनाया गया है। जिसमें इन सभी को महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद कहा है। 

    Doodle पर क्लिक करते ही आपको कोरोवायरस से जुड़ी हुई खबरें और मुख्य जानकारियां प्राप्त होंगी। साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें डॉक्टर्स द्वारा लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के कुछ टिप्स दिए गए हैं। साथ ही मेडिकल स्टाफ भी लोगों से घर रहने का आग्रह कर रहा है। 

    बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए भारत में 21 दिनों को लॉकडाउन किया गया है जो कि 14 अप्रैल को समाप्त होगा। लेकिन स्थिति को देखते ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे अभी बढ़ाया जा सकता है। भारत में इस महामारी से अभी तक 273 जानें जा चुकी हैं और 7,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। Doodle पर क्लिक करते ही सबसे पहले https://www.mygov.in/covid-19 का लिंक शो होता है। इस वेबसाइट पर सरकार द्वारा कोरोनावायरस से जुड़े सभी अपडेट दिए गए हैं। साथ ही अरोग्य ऐप की भी जानकारी दी गई है।