Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google अब Doodle के जरिए दे रहा है कोरोना वायरस से बचने के उपाय

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Thu, 17 Sep 2020 10:22 AM (IST)

    Google लोगों को कोरोना वायरस के बचाव और जागरूक करने के लिए Doodle के जरिए मैसेज दे रहा है

    Google अब Doodle के जरिए दे रहा है कोरोना वायरस से बचने के उपाय

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामले अभी तक 2.97 करोड़ से अधिक हो गए हैं। ऐसे में हर देश इससे बचाव और रोकथाम के लिए लगातार काम कर है। फिलहाल इस वायरस से बचाव की कोई दवा अभी तक बाजार में उपलब्ध नहीं हुई है और ऐसे में लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क पहनें। डब्‍ल्‍यूएचओ और सभी देशों की सरकारों के अलावा Google भी लोगों को जागरूक करने में मदद कर रहा है। इसके लिए Google ने Doodle बनाया है जो कि कोरोना वायरस से बचने के उपाय बता रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे आमतौर पर Google किसी खास मौके व किसी खास व्यक्ति को याद करने के लिए Doodle बनाता है। लेकिन इस बार Doodle की मदद से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी मिलेगी। Google ने बेहद ही Doodle तैयार किया है जो कि लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहा है। इसमें मैसेज दिया गया है कि मास्क पहनें और जिंंदगी बचाएं।

    Doodle पर क्लिक करते ही आपके सामने एक covid-19 से जुड़ा एक पेज ओपन होगा। इस पेज में कोरोना वायरस से जुड़ी कई जानकारियां दी गई हैं। इसमें आपको कुछ केस और रिकवरी से जुड़ी पूरी डिटेल यहां मिल जाएगी। इसके अलावा Doodle के जरिए यह भी बताने की कोशिश की गई है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें। साथ ही यहां आपको डब्‍ल्‍यूएचओ की गाइडलाइंस भी मिलेंगी। 

    कोरोना वायरस से बचाव की गाइडलाइंस में बताया गया है कि आप अपने हाथ साफ करते रहें। इसके लिए साबुज या अल्कोहल आधारित हैंड रब का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही खांसने या छींकने वाले किसी भी व्यक्ति से दूरी बनाए रखें। सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करें और मास्क पहनें। अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी होती है, तो उसे अनदेखा न करें और इलाज करवाएं।