Google Docs का करते हैं इस्तेमाल? Building blocks फीचर से आसान होगा अब काम
Google Docs New Building Blocks Feature गूगल डॉक्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए एक नया अपडेट लेकर आई है। गूगल ने यूजर्स की सुविधा के लिए प् ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल ने गूगल डॉक्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर जोड़ा है। अगर आप भी गूगल के इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने प्रोफेशनल लाइफ में करते हैं तो नए फीचर की जानकारी लेनी चाहिए। दरअसल गूगल ने यूजर्स के लिए बिल्डिंग ब्लॉक फीचर को जोड़ा है।
फीचर से यूजर को कैसे मिलेगा फायदा
दरअसल गूगल का कहना है कि यूजर्स नए फीचर की मदद से यूजर टेक्स्ट, टेबल्स और चिप के कस्टम ब्लॉक्स को सेव कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर्स इन कम्पोनेन्ट को आसानी से दोबारा इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही नए फीचर की मदद से यूजर्स कस्टम टेम्प्लेट क्रिएट कर सकेंगे।
.jpg)
यूजर किसी खास टास्क को मैनेज करने के लिए प्रोजेक्ट किकऑफ टेम्प्लेट बना सकेंगे। इसके अलावा, प्रोडक्ट लॉन्च चेकलिस्ट और बार-बार इस्तेमाल में आने वाले कोड और टेक्स्ट का ब्लॉक बना सकेंगे।
कंटेंट को दूसरे डॉक्यूमेंट में इनसर्ट करना होगा आसान
गूगल डॉक्स के नए फीचर की मदद से यूजर्स किसी दूसरे डॉक्यूमेंट में कंटेंट को आसानी से इनसर्ट कर सकेंगे। नए डॉक्यूमेंट में जरूरत के मुताबिक टेम्प्लेट को सर्च कर कॉपी- पेस्ट करने की जगह अब स्निप या पूरे डॉक्यूमेंट को कस्टम बिल्डिंग ब्लॉक्स के रूप में सेव कर सकेंगे।
ऐसे क्रिएट कर सकेगें बिल्डिंग ब्लॉक्स
- कस्टम बिल्डिंग ब्लॉक्स क्रिएट करने के लिए सबसे पहले डॉक्यूमेंट के उस पार्ट को सेलेक्ट करना होगा, जिसे कॉपी करना चाहते हैं।
- इसके बाद राइट क्लिक के साथ "Save as custom building block" को सेलेक्ट करन होगा।
- ब्लॉक को नाम देने के बाद सेव पर क्लिक करना होगा।
- कस्टम बिल्डिंग ब्लॉक्स को किसी डॉक्यूमेंट में इनसर्ट करने के लिए @ के साथ ब्लॉक का नाम टाइप करना होगा।
- इसके बाद एंटर बटन पर क्लिक कर स्क्रोल डाउन कर "building blocks" पर ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना होगा।
बता दें, कस्टम बिल्डिंग ब्लॉक्स गूगल ड्राइव पर डॉक्यूमेंट के रूप में सेव रहेंगे। ड्राइव पर Custom Building Blocks का डॉक्यूमेंट ऑटोमैटिक जनरेट होगा। यहां कस्टम बिल्डिंग ब्लॉक्स में एडिट, डिलीट जैसे काम भी कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल सभी यूजर्स कर सकेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।