Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Chrome यूजर्स सावधान! सरकार ने जारी की चेतावनी, खतरे में आपका पर्सनल डेटा!

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 02:06 PM (IST)

    Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने चेतावनी जारी की है। दरअसल सुरक्षा एजेंसी ने हाई रिस्क वार्निंग जारी करते हुए बताया है कि ब्राउजर में कई खामियां है जिसका फायदा उठाकर हैकर्स आपके सिस्टम पर कंट्रोल कर सकते हैं। यह समस्या Linux पर 135.0.7049.52 और Windows और macOS पर 135.0.7049.41/42 से पहले के क्रोम वर्जन पर देखने को मिल रही है।

    Hero Image
    Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने चेतावनी जारी की है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-In ने गूगल क्रोम डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ब्राउजर में मिली कई गंभीर खामियों के बारे में चेतावनी जारी की है। दरअसल, इन खामियों को सुरक्षा एजेंसी ने हाई रिस्क वार्निंग में मार्क किया है और हैकर्स इनका फायदा उठाकर आपके सिस्टम पर कंट्रोल कर सकते हैं या आपका सेंसिटिव डेटा चोरी कर सकते हैं। साइबर सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, अगर आप क्रोम का इस्तेमाल करते हैं, तो सेफ रहने के लिए अपने ब्राउजर को अभी के अभी लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लेना चाहिए। आइये इसके बारे में जानें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैकर्स कर सकते हैं आपके डिवाइस पर कंट्रोल

    साइबर सुरक्षा टीम का कहना है कि कस्टम टैब, इंटेंट, एक्सटेंशन, नेविगेशन, ऑटोफिल और डाउनलोड में खराब इम्प्लीमेंटेशन की वजह से गूगल क्रोम में कई खामियां मौजूद हैं। इसका फायदा उठाकर एक हैकर आपको किसी वेब पेज पर भी भेज सकता है जहां से आपके सिस्टम में कुछ कोड इनस्टॉल हो सकते हैं, जिसके बाद आपके डिवाइस का पूरा कंट्रोल हैकर के पास भी जा सकता है।  

    Google Chrome के इस वर्जन में खामियां

    CERT-In द्वारा जारी अलर्ट में बताया गया है कि यह समस्या Linux पर 135.0.7049.52 और Windows और macOS पर 135.0.7049.41/42 से पहले के क्रोम वर्जन पर देखने को मिल रही है। यानी अगर इस वर्जन का Google Chrome आपके डिवाइस में इंस्टॉल है तो अभी के अभी उसे अपडेट कर लें नहीं तो आपका पर्सनल डेटा खतरे में आ सकता है।

    ये यूजर्स खतरे में

    सरकार द्वारा जारी यह चेतावनी उन सभी यूजर्स के लिए है जो घर या ऑफिस में कंप्यूटर पर गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस सिक्योरिटी इश्यू के कारण हैकर आपकी पर्सनल इनफार्मेशन चुरा सकते हैं या आपके कंप्यूटर को Unstable या क्रैश तक कर सकते हैं। इसलिए अपने डिवाइस को सेफ रखने के लिए Chrome को तुरंत लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।

    गूगल क्रोम ब्राउजर को कैसे करें अपडेट?

    • इसके लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप पर क्रोम ओपन करें।
    • इसके बाद स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में थ्री डॉट पर क्लिक करें।
    • अब हेल्प सेक्शन में जाएं और फिर अबाउट Google Chrome पर क्लिक करें।
    • Chrome ऑटोमैटिक इसके बाद अपडेट चेक करेगा।
    • ब्राउजर के लिए अगर कोई अपडेट उपलब्ध है तो उसे डाउनलोड करना शुरू कर देगा।
    • अपडेट के बाद, ब्राउजर को रीस्टार्ट करें।

    यह भी पढ़ें: हिंदी में इस्तेमाल करें Google Chrome, बेहद आसान है तरीका