Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Chrome के मेमोरी सेवर फीचर में मिल रहा नया ऑप्शन, टैब्स पर यूजर का रहेगा अब पूरा कंट्रोल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 03 May 2023 09:30 AM (IST)

    Chrome Memory Saver Feature गूगल क्रोम पर हाल ही में भी यूजर के लिए एक नया फीचर मेमोरी सेवर पेश किया गया था। यह फीचर अभी तक एनेबल और डिसेबल ऑप्शन के साथ ही मिलता था अब कुछ नए ऑप्शन की रिपोर्ट आई है। (फोटो- पेक्सल)

    Hero Image
    Google Chrome Memory Saver Feature New Option, (Pic Courtesy- Pexels)

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल अपने यूजर्स को लुभाने के लिए अपने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स और सुविधाओं को पेश करती रहती है। इसी कड़ी में गूगल ने क्रोम को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है। गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए कंपनी ने हाल ही में एक नए फीचर को जोड़ा था। क्रोम यूजर्स के लिए गूगल ने मेमोरी सेवर फीचर पेश किया था, वहीं अब इस फीचर में यूजर को पहले से ज्यादा कंट्रोल ऑफर किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है क्रोम का मेमोरी सेवर फीचर

    दरअसल गूगल क्रोम ने यूजर के डिवाइस में मेमोरी को बचाने के लिए इस फीचर को पेश किया है। यह फीचर क्रोम में ऐसे टैब्स और वेबसाइट की पहचान करता है जिनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, लेकिन वे ऑन हैं। ऐसी स्थिति में इन टैब्स द्वारा मेमोरी की बचत हो इसके लिए कंपनी का नया फीचर इन टैब्स को स्लीप मोड में डाल देता है।

    ऐसा करने से इन टैब्स द्वारा इस्तेमाल होने वाली मेमोरी को सेव किया जा सकता है। शुरुआती स्टेज में इस फीचर में केवल एनेबल और डिसेबल करने का ही ऑप्शन मिलता है। हालांकि, अब माना जा रहा है कि कंपनी इस फीचर में यूजर को नई सुविधाएं पेश कर सकती है।

    मेमोरी सेवर फीचर में नजर आया नया ऑप्शन

    एक ट्विटर यूजर @Leopeva62 ने गूगल क्रोम के मेमोरी सेवर फीचर में नए ऑप्शन की रिपोर्ट की है। बताया जा रहा है कि ब्राउजर के लेटेस्ट Canary build में एक नए एक्सपेरिमेंटल फीचर को पाया गया है। यह हाल ही में पेश हुए मेमोरी सेवर फीचर के तहत पाया गया है। यह नया ऑप्शन “Configure discard time for Memory Saver” के नाम से देखा गया है।

    हालांकि, यह सुविधा फिलहाल केवल Canary users द्वारा एक्सेस की जा सकती है। इस फीचर के एनेबल होने से स्लीप पर डाले गए टैब को टाइम ड्यूरेशन के तहत डिस्कार्ड किया जा सकेगा। इस ऑप्शन में यूजर को स्लीप पर डाले गए टैब को डिस्कार्ट करने के लिए 1मिनट से 12 घंटों के समय का ऑप्शन दिया जाएगा। हालांकि, नए फीचर में यह कंट्रोल सभी यूजर्स को मिलेगा की नहीं, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं है।