Google Chrome में जुड़े 3 नए जनरेटिव AI फीचर्स, ब्राउजिंग का बदल जाएगा अंदाज
गूगल अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए अपने प्रोडक्ट और सर्विस में एआई टेक्नोलॉजी को ला रही है। Gemini लॉन्च के बाद कंपनी अपने यूजर्स के लिए एआई बेस्ड फीचर्स ला रही है। इसी कड़ी में गूगल अपने क्रोम यूजर्स के लिए कई नए एआई फीचर्स को रोलआउट कर रहा है। कंपनी M121 लेटेस्ट रिलीज के साथ तीन नए एक्सपेरिमेंटल जनरेटिव एआई फीचर्स को रोलआउट कर रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए अपने प्रोडक्ट और सर्विस में एआई टेक्नोलॉजी को ला रही है।
Gemini लॉन्च के बाद कंपनी अपने यूजर्स के लिए एआई बेस्ड फीचर्स ला रही है। इसी कड़ी में गूगल अपने क्रोम यूजर्स के लिए कई नए एआई फीचर्स को रोलआउट कर रहा है।
कंपनी अपने M121 लेटेस्ट रिलीज के साथ तीन नए एक्सपेरिमेंटल जनरेटिव एआई फीचर्स को रोलआउट कर रही है।
आइए जल्दी से गूगल क्रोम यूजर्स के लिए लाए गए इन तीन नए एक्सपेरिमेंटल जनरेटिव एआई फीचर्स पर एक नजर डाल लें-
क्रोम पर जनरेटिव एआई फीचर्स
AI Tab Groups
एआई टैब ग्रुप्स एक टैब ऑरग्नाइजर फीचर है। इस फीचर के साथ ओपन टैब के बेस पर टैब ग्रुप्स का सजेशन और क्रिएशन ऑटो होता है।
उदाहरण के लिए किसी एक टॉपिक को सर्च कर रहे हैं और मल्टीपल टैब्स खोल चुके हैं तो एआई फीचर के साथ सारे टैब्स एक ही टैब ग्रुप में नजर आएंगे।
इस फीचर के साथ दूसरे टॉपिक के टैब मिक्स होने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
बता दें, टैब ग्रुप फीचर को कंपनी बीते साल ही पेश कर चुकी है। इस बार नए जनरेटिव एआई फीचर के साथ इस फीचर को और बेहतर बनाया गया है।
Custom Themes with AI
क्रोम के कस्टम थीम्स विद एआई फीचर के साथ यूजर्स को एआई के साथ कस्टम थीम क्रिएट करने में मदद मिलेगी।
यूजर्स टैक्स्ट- टू इमेज के साथ थीम्स क्रिएट कर सकेंगे। वॉलपेपर जनरेट करने से लेकर कस्टम थीम्स तक गूगल क्रोम लगातार बेहतर बन रहा है।
Help Me Write
हेल्प मी राइट कंपनी का एआई-पावर्ड राइटिंग असिस्टेंट फीचर है। इस फीचर के मदद से सजेस्ट किए गए टैक्स्ट के साथ वेब पर कंटेंट ड्राफ्ट करने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़ेंः Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस होगा Motorola का नया फोन? सामने आ रहा बड़ा अपडेट
कौन-से यूजर्स कर सकते हैं फीचर का इस्तेमाल
क्रोम के इन नए एआई फीचर्स का इस्तेमाल फिलहाल अमेरिका में रहने वाले मैक और विंडोज पीसी यूजर्स ही कर सकेंगे। हालांकि, इन फीचर्स को धीरे-धीरे ग्लोबल यूजर्स के लिए भी पेश किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।