Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'AI के साथ काम की रफ्तार बढ़ाओ...'Google के कर्मचारियों को पिचाई ने क्यों कहा ऐसा?

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:28 AM (IST)

    गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपनाने और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए कहा है। उन्होंने कम संसाधनों में ज्यादा काम करने और लागत कम करने पर जोर दिया। कंपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए एआई टूल्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम भी तैयार कर रही है ताकि हर कर्मचारी एआई को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाए।

    Hero Image
    'AI के साथ काम की रफ्तार बढ़ाओ...'Google के कर्मचारियों को पिचाई ने क्यों कहा ऐसा?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में AI के फ्यूचर और उससे जुड़े बदलावों पर माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और अरबपति बिल गेट्स ने विस्तार से बताया था। इसी बीच अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि अब गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कंपनी के कर्मचारियों से खास अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पिचाई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपने कामकाज में तेजी से अपनाने और इसे ज्यादा प्रोडक्टिविटी और एफिशिएंसी बढ़ाने का जरिया बनाने को कहा है। एक ऑल-हैंड्स मीटिंग में पिचाई और गूगल के टॉप लीडर्स को यह मैसेज दिया है कि कंपनी अब ज्यादा कॉस्ट कटिंग और फास्ट रिजल्ट की तरफ तेजी से बढ़ रही है।

    कम रिसोर्सेज से ज्यादा काम

    पिचाई ने इस खास मीटिंग के दौरान यह भी कहा कि जब भी आप बड़े निवेश के दौर से गुजरते हैं, तो बड़ी संख्या में लोगों को भर्ती करते हैं लेकिन इस AI के जमाने में हमें इस बदलाव का फायदा उठाना होगा और कम रिसोर्सेज से ज्यादा काम करना होगा। साथ ही पिचाई ने यह भी कहा कि हम बहुत बड़े निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं, इसलिए हमें रिसोर्सेज का बेहतर इस्तेमाल करते हुए ज्यादा प्रोडक्टिव और इफेक्टिव बनना होगा।

    जल्द शुरू होगा खास ट्रेनिंग प्रोग्राम

    इतना ही नहीं गूगल के वाइस प्रेसिडेंट ब्रायन सलुज्जो ने भी मीटिंग के दौरान कहा कि कंपनी अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए AI टूल्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स तैयार कर रही है, ताकि हर कर्मचारी AI को और बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाए। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि DeepMind के कोलैबोरेशन से Building with Gemini नाम से एक खास ट्रेनिंग प्रोग्राम भी तैयार किया जा रहा है, जो बहुत जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

    वर्कफ्लो का हिस्सा बन जाएंगे AI टूल्स

    कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने यह भी बताया कि गूगल का नया AI कोडिंग टूल Cider सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को डेवलपमेंट प्रोसेस में काफी सहायता दे रहा है। इसे कंपनी ने मई में लॉन्च किया था। आज इस टूल का 50 परसेंट यूजर्स हर हफ्ते इस्तेमाल कर रहे हैं। सलुज्जो का मानना है कि ये खास AI टूल्स फ्यूचर में गूगल के इंजीनियरिंग वर्कफ्लो का खास हिस्सा बन जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Upcoming Smartphones: नया फोन लेने से पहले रुकिए! इस महीने आ रहे हैं ये दमदार 5G स्मार्टफोन्स