Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google नहीं लॉन्च करेगा यह डिवाइस, इस वजह से कंपनी ने कर दिया प्लान कैंसिल

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 01:36 PM (IST)

    गूगल ने कथित तौर पर Google Pixel Tablet 2 टैबलेट को लॉन्च करने की प्लानिंग कैंसिल कर दी है। पहले कंपनी इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने इस टैब को लॉन्च करने की बजाय पिक्सल टैब 3 को पेश करने की तैयारी कर ली है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

    Hero Image
    Google Pixel Tablet 2 को लॉन्च करने का प्लान कैंसिल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google पहले Pixel Tablet 2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा था, लेकिन अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने इस पर काम करना बंद कर दिया है। इसे 2023 में पेश किए टैबलेट के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही थी। आइए, जानते हैं कि गूगल ने इस प्रोजेक्ट को क्यों कैंसिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel Tablet 2

    कुछ दिन पहले आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गूगल पिक्सल टैबलेट 3 पर काम कर रहा है। जिसका कोडनेम 'Kiyomi' है। हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट इस बात का बिल्कुल खंडन करती है। जिसमें कहा गया है कि गूगल ने जिस टैबलेट को लॉन्च करने का प्लान कैंसिल किया है, वह Pixel Tablet 2 है। इस टैब के Tensor G4 चिप द्वारा संचालित होने की बात कही थी। अनुमान लगाया जा रहा था कि यह प्रोटोटाइप है और इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अब इन खबरों पर पूरी तरह से विराम लग गया है।

    Pixel Tablet 3 के लॉन्च की उम्मीद

    रिपोर्ट यह भी बताती है कि भले ही कंपनी ने इस टैबलेट को लॉन्च करने की प्लानिंग कैंसिल कर दी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कंपनी कोई टैबलेट लॉन्च नहीं करेगी। गूगल Pixel Tablet 3 के अभी भी लॉन्च किए जाने की उम्मीदें हैं।

    Tensor G6 प्रोसेसर

    इस मॉडल में Tensor G6 प्रोसेसर हो सकता है। इसमें एआई फीचर्स के होने की संभावना न के बराबर है। Pixel Tablet 3 को USB Type-C कंट्रोलर मिल सकता है, यह पोर्ट USB 3.2 के कम्पैटिबल होने के साथ-साथ डिस्प्ले पोर्ट आउटपुट सपोर्ट के साथ भी काम करता है। 

    Google Pixel Tablet की खासियत

    Google Pixel टैबलेट में Google Tensor G2 चिप मिलती है। इसमें 11 इंच का डिस्प्ले और चार बिल्ट-इन स्पीकर हैं। यह तीन कलर ऑप्शन- पोर्सिलेन, हेजल और रोज में उपलब्ध होगा। टैबलेट एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है जिसे पावर बटन में जोड़ा गया है। इसमें तीन माइक्रोफोन के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप से लैस है।

    इसके साथ ही यह टैबलेट क्रोमकास्ट बिल्ट-इन और गूगल असिस्टेंट के साथ भी आता है। टैबलेट 8GB रैम और 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 5 और यूडब्ल्यूबी सपोर्ट शामिल हैं। Google ने Pixel टैबलेट के लिए चार्जिंग डॉक की भी घोषणा की है जो चार्जिंग बेस, स्पीकर और स्मार्ट डिस्प्ले के रूप में कार्य करता है।

    यह भी पढ़ें- लॉन्च कन्फर्म! Vivo S20 सीरीज 28 नवंबर को देगी दस्तक, दो स्मार्टफोन मारेंगे एंट्री