Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pixel Camera का नया वर्जन Google ने किया पेश, मिले ये नए फीचर्स; इन डिवाइस को करेगा सपोर्ट

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 09:00 AM (IST)

    Pixel New Camera App Google ने ऐप डाउनलोड करने के लिए जरूरतों को भी लिस्ट किया है। पिक्सल कैमरा का नया वर्जन केवल एंड्रॉइड 14 और इसके बाद के एंड्रॉइड वर्जन पर चलने वाले पिक्सल डिवाइस पर काम करता है। वेयर ओएस के लिए पिक्सल कैमरा का नया वर्जन केवल पिक्सल फोन से जुड़े वेयर ओएस 3 डिवाइस पर काम करता है।

    Hero Image
    पिक्सल कैमरा केवल एंड्रॉइड 14 और इसके बाद के एंड्रॉइड पर चलने वाले पिक्सल डिवाइस पर काम करता है।

    नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। Google ने इस महीने की शुरुआत में Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। Google के ये नए स्मार्टफोन गूगल कैमरा ऐप के साथ आते हैं। ऐप अब प्ले स्टोर पर नाम बदलने की प्रक्रिया से गुजर रहा है। बदले हुए ऐप को "Pixel Camera" कहा जाएगा। नाम के अलावा गूगल ने ऐप का डिस्क्रिप्शन भी बदल दिया है। आइए आपको पूरी खबर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं गूगल कैमरा ऐप

    Google ने ऐप डाउनलोड करने के लिए जरूरतों को भी लिस्ट किया है। पिक्सल कैमरा का नया वर्जन केवल एंड्रॉइड 14 और इसके बाद के एंड्रॉइड वर्जन पर चलने वाले पिक्सल डिवाइस पर काम करता है। वेयर ओएस के लिए पिक्सल कैमरा का नया वर्जन केवल पिक्सल फोन से जुड़े वेयर ओएस 3 डिवाइस पर काम करता है।

    ये भी पढ़ें: 24 अक्टूबर को रिलीज होगा Apple का iOS 17.1 अपडेट, iPhone 12 मॉडल की रेडिएशन को किया जाएगा फिक्स

    ऐप में मिले ये खास फीचर्स

    पिक्सल फोल्ड, पिक्सल टैबलेट और पिक्सल 7 प्रो जैसे डिवाइस वर्तमान में ऐप का वर्जन 9.0 चला रहे हैं। Google ने नए Pixel 8 सीरीज के लिए वर्जन 9.1 को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। बदली हुई लिस्ट से Google को 50MP हाई रेस मोड और प्रो कंट्रोल जैसे पिक्सल 8 प्रो एक्सक्लूसिव फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने मई में आयोजित अपने वार्षिक डेवलपर सम्मेलन, I/O 2023 के दौरान "पिक्सल कैमरा" ब्रांडिंग पेश की।

    ये भी पढ़ें: 7 हजार से भी कम दाम में मिल रहा 13MP कैमरा और 6000 mAh बैटरी वाला ये फोन, हाथों-हाथ खरीद रहे लोग

    Google Pixel 8, Pixel 8 Pro की कीमत

    भारत में Pixel 8 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 75,999 रुपये है, जबकि इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये तय की गई है। इस डिवाइस को आप हेजल, ओब्सीडियन और रोज कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

    वहीं अगर, Pixel 8 Pro की बात करें तो इसके 12GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,06,999 रुपये तय की गई है. इस डिवाइस को आप बे, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।