Move to Jagran APP

गूगल की बड़ी तैयारी, सरकार के साथ मिलकर 100 से ज्यादा स्टार्टअप को मिलेगी मदद

टेक कंपनी गूगल (Google) ने केंद्र सरकार के स्टार्टअप हब मुहिम के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर ऐपस्केल एकेडमी के जरिए भारी निवेश करने का ऐलान किया गया है। इसके तहत 100 से ज्यादा भारतीय स्टार्टअप को मदद मिलेगी।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 02 Mar 2022 03:14 PM (IST)Updated: Wed, 02 Mar 2022 03:19 PM (IST)
Photo Credit - App Scale File photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल भारत में टेक्नोलॉजी जगह की कंपनियों में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहा है। इसके लिए गूगल ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) के साथ मिलकर एक पहल स्टार्टअप हब (Startup Hub) की शुरुआत की थी। इस पहल के तहत भारत के करीब 100 से ज्यादा मिड-स्टेज स्टार्टअप तक मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जो कि कंपनी की Appscale Academy का हिस्सा था। गूगल ने ऐपस्केल अकेडमी क्लास 2022 का ऐलान किया है। जो कि गेमिंग इनोवेशन और ग्लोबल ऐप ड्राइविंग की दिशा में काम करने वाले स्टार्टअप को सहायता देती है।

loksabha election banner

छोटे शहरों की महिलाओं की बढ़ी हिस्सेदारी 

साल 2021 में भारतीयों के बनाए गए ऐप्स और गेमिंग पर लोगों ने साल 2019 के मुकाबले 150 फीसदी ज्यादा स्क्रीन टाइम व्यतीत किया। इसका करीब 35 फीसदी हिस्सा छोटे शहरों और कस्बों से आता है। इस दिशा में 58 फीसदी महिलाओं की हिस्सेदारी है। गूगल सरकार के साथ मिलकर नेक्स्ड जनरेशन इनोवेशन को अनलॉक कर रहा है। इससे 100 से ज्यादा इंडियन ऐप को ग्लोबल ऐप के मुकाबले में खड़ा करने में मदद मिलेगी. इन 100 स्टार्टअप को 400 एप्लीकेशन में से चुना गया है। इसके सेलेक्ट में डेप्थ सेलेक्शन प्रोसेस को रखा गया है। इसमें क्रिएटिव आइडाया, प्रोडक्ट क्वॉलिटी, प्रोडक्ट स्केलिबिलिटी और टैलेंड डायवर्सिटी शामिल है।

ये कैटेगरी रहीं शामिल

गूगल की तरफ से जिन 100 ऐप्स की पहचान की गयी है। उसमें डेली, क्रिटिकल, यूनीक होमग्राउन सॉल्यूशन जैसे ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म BitClass, सोशल और फॉर्मिंग प्लेटफॉर्म Farmyng Club, लर्निंग ऐप Kutui, इनोवेश ऐप , स्पीच थेरेपी और ऑर्गेनिक फॉर्मिंग शामिल थे।

ये हैं पॉप्युलर ऐप्स 

  • ABC Song Rhymes Phonics

  • Alpha TUB
  • BiClass
  • Doubt Buddy
  • AyuRythm
  • Being
  • Berry.care
  • CareMe Health
  • Evolve
  • FinPlay
  • Free Bird
  • Accented
  • Enigma

ये भी पढ़ें 

Gmail में मिलेगा WhatsApp जैसा लुत्फ, Google ने रोलआउट किया ये कमाल का फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Gmail में मिलेगा WhatsApp जैसा लुत्फ, Google ने रोलआउट किया ये कमाल का फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.