Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google ने बदली अपनी विज्ञापन पॉलिसी, छोटे बिजनेस हो सकते हैं प्रभावित

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 29 Oct 2024 11:25 PM (IST)

    गूगल ने अपनी विज्ञापन पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं। वहीं गूगल ने अपनी विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कंपनी अपनी गूगल लोकल सर्विसेज विज्ञापनों की पॉलिसी में बदलाव कर रहा है जिससे लाखों छोटे व्यवसाय प्रभवित हो सकते हैं। गूगल ने कहा है कि 21 नवंबर से केवल सत्यापित गूगल बिजनेस प्रोफाइल वाले व्यवसाय ही विज्ञापन चला सकेंगे।

    Hero Image
    Google ने बदली अपनी विज्ञापन पॉलिसी, छोटे बिजनेस हो सकते हैं प्रभावित

    एपी, न्यूयॉर्क। गूगल समय समय पर अपनी पॉलिसी में बदलाव करता रहता है। वहीं इस बार गूगल ने अपनी विज्ञापन पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं, जिसको लेकर माना जा रहा है कि इससे छोटे व्यवसाय प्रभावित हो सकते हैं। बता दें कि गूगल के माध्यम से छोटे बिजनेस बड़ी ऑडियंस तक जल्दी अपनी पहुंच बना लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि कंपनी अपनी गूगल लोकल सर्विसेज विज्ञापनों की पॉलिसी में बदलाव कर रहा है, जिससे लाखों छोटे व्यवसाय प्रभवित हो सकते हैं। गूगल ने कहा है कि 21 नवंबर से, केवल सत्यापित गूगल बिजनेस प्रोफाइल वाले व्यवसाय ही विज्ञापन चला सकेंगे।

    यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका के व्यवसाय हो सकते हैं प्रभावित

    गूगल ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि यह बदलाव यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में व्यवसायों और अमेरिका और कनाडा में चुनिंदा व्यवसायों को प्रभावित करेगा। हालांकि, इस पर एपी के मेल पर कंपनी ने तुरंत जवाब नहीं दिया है। गूगल का कहना है कि यह बदलाव धोखाधड़ी पर नकेल कसने का एक प्रयास है।

    ये नहीं किया तो विज्ञापन रोक दिया जाएगा

    वहीं, बड़ी बात ये है कि जो छोटे व्यवसाय वैध हैं और उनको गूगल की पॉलिसी में हुए बदलाव के बारे में पता नहीं है तो उनको काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं, गूगल के मुताबिक, यदि किसी छोटे व्यवसाय की गूगल बिजनेस प्रोफाइल का नाम और पता विज्ञापन की जानकारी से मेल नहीं खाता है, तो विज्ञापन रोक दिया जाएगा।

    हालांकि गूगल पर बिजनेस को सत्यापित होना कठिन नहीं है, लेकिन इसमें कुछ समय लगता है। व्यवसाय स्वामियों को गूगल पर अपना व्यवसाय पता सही लिखना होगा और दावा करना होगा कि यह सही है साथ ही फिर मालिकों को फोन, टेक्स्ट, ईमेल या वीडियो के माध्यम से पते को सत्यापित करना होगा।

    अपना व्यवसाय करना होगा सत्यापित

    यह प्रक्रिया व्यवसाय श्रेणी और स्थान के अनुसार अलग-अलग होती है और इसमें पृष्ठभूमि, व्यवसाय पंजीकरण, बीमा और लाइसेंस जांच के बारे में जानकारी देना शामिल हो सकता है। गूगल के सत्यापन में सात दिन तक लग सकते हैं। एक बार जब कोई व्यवसाय सत्यापित हो जाता है, तो उसके मालिक को सूचित कर दिया जाता है।

    क्या है गूगल एड

    Google Ads, गूगल का ऑनलाइन विज्ञापन ऑनलाइन उत्पाद है। Google Ads के जरिए, आप ऑनलाइन विज्ञापन बनाकर लोगों तक ठीक उस समय पहुंच सकते हैं जब आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं में उनकी दिलचस्पी होती है।

    • Google Ads ऐसा प्रॉडक्ट है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कारोबार का प्रचार कर सकते हैं, प्रॉडक्ट या सेवाओं को बेच सकते हैं, जागरूकता बढ़ा सकते हैं, और अपनी वेबसाइट के ट्रैफ़िक में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
    • Google Ads खातों को ऑनलाइन मैनेज किया जाता है। इस वजह से आप कभी भी अपने विज्ञापन टेक्स्ट, सेटिंग, और बजट के साथ-साथ अपने विज्ञापन कैंपेन को बना और बदल सकते हैं।
    • विज्ञापन कैंपेन के लिए, कम से कम खर्च की कोई शर्त नहीं है. साथ ही, आप अपने बजट को खुद सेट और कंट्रोल करते हैं। आप अपनी सुविधा से बजट सेट करते हैं और उस जगह को चुनते हैं जहां आपका विज्ञापन दिखेगा। साथ ही, आसानी से अपने विज्ञापन के असर का आकलन करते हैं।