करोड़ों Android यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब मोबाइल डेटा से भी होगा Quick Share!
एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी! Google ने क्विक शेयर में एक नया फीचर जोड़ा है जिससे अब मोबाइल डेटा के जरिए भी फाइलें शेयर की जा सकती हैं। Wi-Fi न होने पर भी यूज मोबाइल डेटा ऑप्शन से फाइल शेयरिंग जारी रहेगी। यह फीचर Android 16 QPR1 Beta 1 और Android 15 पर उपलब्ध है हालांकि अभी सभी स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट नहीं हुआ है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी Android स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, Google ने एक नया फीचर पेश किया है जिससे अब आप क्विक शेयर का इस्तेमाल मोबाइल डेटा के जरिए भी कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने फरवरी 2025 में सबसे पहले इस फीचर को टीज किया था जिसके बाद अब इसे रोल आउट किया जा रहा है। कंपनी ने ऐप के अंदर ‘यूज मोबाइल डेटा’ ऑप्शन को Google Play सर्विस के लेटेस्ट स्टेबल वर्जन 25.18 में इसे पेश किया है।
इस फीचर से आपको क्या फायदा?
दरअसल इस नए ऑप्शन के साथ यूजर्स Wi-Fi कनेक्शन न मिलने पर भी फाइल्स को शेयर कर सकेंगे। सेटिंग्स में यह टॉगल 'यूज मोबाइल डेटा' अगर ऑन रहता है तो आपका फोन Wi-Fi से कनेक्ट न होने पर भी फाइल शेयरिंग जारी रखेगा। वहीं, कुछ स्मार्टफोन्स पर ये फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन भी देखने को मिल रहा है। यह फीचर Android 16 QPR1 Beta 1 के साथ-साथ Android 15 पर भी मिल रहा है, हालांकि इसे अब तक सभी स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट नहीं किया गया है।
Samsung PC पर नहीं चलेगा Quick Share
इससे पहले गूगल ने यह भी बताया था कि 28 मई 2025 से उसका Quick Share ऐप सैमसंग PC पर काम नहीं करेगा। इसके बाद यूजर्स को Samsung के खुद के Quick Share ऐप का इस्तेमाल करना होगा। वहीं, गूगल ने हाल ही में अपने विंडोज ऐप को अपडेट किया है जिससे अब सैमसंग के Quick Share ऐप के साथ भी यह काम करेगा। इसके साथ ही ऐप का नाम भी चेंज कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह बदलाव शेयरिंग एक्सपीरियंस को बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज करने के लिए किया जा रहा है।
Quick Share के Windows ऐप में हुए ये बदलाव
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने ऐप के लिए कई बदलाव किए हैं जिसमें ऐप के क्रैश का कारण बनने वाली समस्या को फिक्स किया गया है। इसके साथ ही GATT विज्ञापन की विश्वसनीयता में सुधार किया गया है। इसके अलावा ऐप का नाम और ब्रांडिंग भी चेंज की गई है। नए अपडेट के बाद इसे सैमसंग Quick Share ऐप के साथ कम्पेटिबल किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।