Jagran Play Esports Tournament 2022 का खिताब GodLike के नाम, टीम ने प्राइज के रूप में जीते 10 लाख रुपये
जागरण न्यू मीडिया (Jagran New Media) के गेमिंग प्लेटफॉर्म जागरण प्ले (Jagran Play) पर 1 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक सबसे बड़ा ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट खेला गया। इस टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था पहला इन्वाइटेड क्वालीफायर और दूसरा ओपन क्वालीफायर।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। करीब 20 दिनों तक चले Jagran Play Esports Tournament 2022 का कल यानी शुक्रवार को फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में GodLike Esports की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस टीम ने प्राइज के रूप में 10 लाख रुपए जीते। जबकि दूसरे स्थान पर Enigma Gaming की टीम रही, जिसे प्राइज मनी के रूप में 4 लाख रुपए मिला। वहीं 2 लाख की प्राइज मनी के साथ Revenant Esports तीसरे स्थान पर रही।
Jagran Play पर सबसे बड़ा ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट
बता दें कि 1 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक जागरण न्यू मीडिया (Jagran New Media) के गेमिंग प्लेटफॉर्म जागरण प्ले (Jagran Play) पर सबसे बड़ा ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट खेला गया। टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया, पहला इन्वाइटेड क्वालीफायर और दूसरा ओपन क्वालीफायर। सबसे पहले इन्वाइटेड क्वालीफायर की टीमों के बीच मैच खेला गया, जो 9 अक्टूबर तक चला। इन्वाइटेड क्वालीफायर की टीमों को चार ग्रुप A, B, C, D में बांटा गया, जिसमें कुल 16 टीमें थी। इसमें 6 खिलाड़ियों की एक टीम है। इस टूर्नामेंट का पावर्ड बाय स्पॉन्सर MediaTek है, जबकि रेडियो पार्टनर Radio City है। इस टूर्नामेंट का प्राइज पूल 20 लाख रुपए था।
Esports Tournament के ये रहे बाकी विजेता
Esports Tournament का फाइनल मैच रोमांच से भरा रहा। NS Official ने 1 लाख रुपए जीतकर चौथा स्थान प्राप्त किया। वहीं टीम Tryhards पांचवें और छठे स्थान पर रही और 50 रुपए हजार रुपए जीती। T2P Infective की टीम भी पांचवें और छठे स्थान पर रही और 50 रुपए हजार रुपए जीती। इसके अलावा, 30-30 हजार रुपए जीतकर Team Vitality और Memoria सातवें व आठवें स्थान पर रही। बात करें MVP की तो 20 हजार रुपए के प्राइज के साथ Enigma के प्लेयर Prevail ने MVP का खिताब जीता। वहीं, 20 हजार रुपए की प्राइज के साथ GodLike Esports के प्लेयर Trunks को FFP और 1 लाख रुपए के साथ GodLike Esports टीम को FFT का खिताब मिला।
18 से 20 अक्टूबर तक के मैच में ये रहे विजेता
इससे पहले 18 से 20 अक्टूबर तक Enigma Gaming, NS Official, GodLike Esports, Revenant Esports, Team Tryhards, Team Vitality, Memoria और T2P Infective के बीच मैच खेला गया। ये सभी आठ टीमें खिताब और ईनाम के लिए एक-दूसरे से जबरदस्त फाइट करती हुई दिखीं। 18 अक्टूबर वाले मैच में Enigma Gaming, Revenant Esports और GodLike Esports विजेता बनें, जबकि 19 अक्टूबर वाले मैच में Tryhards, NS Official, Revenant Esports और GodLike Esports विजेता बने। 20 अक्टूबर वाले मैच में Enigma Gaming, NS Official, Enigma Gaming और GodLike Esports टीम ने अपना मैच जीता।
Jagran Play Esports Tournament का पहला सीजन बहुत ही यादगार रहा। फाइनल मैच खेलने और खिताब जीतने के लिए हर एक टीम ने संघर्ष किया, लेकिन विजेता वही टीम बनी जिसने सूझ-बूझ के साथ मैच खेला और अपने विरोधियों को पटखनी दी। Jagran Play Esports Tournament के पहले सीजन का आयोजन सफल रहा, अब इंतजार है अगले सीजन का।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।