Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix, Disney+ और Amazon के बीच हो रही है टक्कर, जानिए क्या है पूरा मामला

    एक रिसर्च के अनुसार 2022 में ग्लोबल एनीमे बाजार का मूल्य $28.6 बिलियन (लगभग 234825 करोड़ रुपये) था और 2030 तक इसकी कीमत दोगुना होने का अनुमान है। एनीमे को लेकर Netflix Disney+ और Amazon के बीच टक्कर चल रही है। (फाइल फोटो जागरण)

    By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 11 May 2023 08:02 PM (IST)
    Hero Image
    Globally demand for anime increased by 35 percent from 2020 to 2021 Netflix Disney Plus and Amazon Prime anime market

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आर-रेटेड साइंस-फाई से लेकर टीन बाइकर गैंग के रोमांच तक, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन क्षेत्र के सबसे आकर्षक माध्यमों में से एक एनीमे (anime) अब अपनी खुद की लड़ाई लड़ रहा है।

    कोविड के दौरान जापान में अग्रणी कार्टूनों की लोकप्रियता ने Netflix, Disney+, डिज़नी + और Amazon Prime जैसे दिग्गजों को स्ट्रीमिंग के लिए एक सुनहरा मौका दिया। हाल के दिनों में ये बाजार खूब बढ़ा। Anime का मार्केट 2030 दोगुना होने की उम्मीद है। आइए, आपको इसके बारे में डिटेल से समझाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2030 तक दोगुना होगा Anime का बाजार

    ग्रैंड व्यू रिसर्च के अनुसार, 2022 में ग्लोबल एनीमे बाजार का मूल्य $28.6 बिलियन (लगभग 2,34,825 करोड़ रुपये) था और 2030 तक इसकी कीमत दोगुना होने का अनुमान है। टोक्यो स्थित एंटरटेनमेंट कंसल्टिंग फर्म जीईएम पार्टनर्स के सीईओ (Aya Umezu) ने बताया है कि एनीमे में प्रतिस्पर्धा जल्द ही धीमी हो जाएगी।

    एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल स्तर पर 2020 से 2021 तक एनीमे की मांग में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एनीमे में आई दिलचस्पी को देखते हुए Disney+ ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर Demon Slayer, Spy x Family, और Jujutsu Kaisen जैसी एनीमे टीवी सीरीज को शुरू करने का प्लान बनाया है। कुछ को तो वह शुरू भी कर चुका है।

    AMazon Prime ने दिखाई एनीमे में रुचि

    आपको बता दें, पिछले साल डिज़्नी+ ने smash-hit teen biker gang saga Tokyo Revengers के सीज़न दो के लिए स्पेशल स्ट्रीमिंग अधिकारों की घोषणा की, जो कोडनशा प्रकाशन के साथ एक आकर्षक ऑफर का हिस्सा था। अमेजन प्राइम ने ब्लॉकबस्टर्स का एकाधिकार करने की भी मांग की है। नेटफ्लिक्स ने इस बाजार में कुछ अलग साबित किया है, एनीमेशन स्टूडियो के साथ सीधे काम करने के लिए और नई कहानियां बनाने के लिए अलग भूमिका निभाई है।