Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में लॉन्च हुई GizFit PLASMA स्मार्टवॉच, 2000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे कई धांसू फीचर

    गिज्मोर ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच GizFit PLASMA को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 1799 रुपये रखी गई है। ये फोन काफी किफायती है और इसमें बॉडी टेम्परेचर SpO2 24x7 हार्ट रेट कैलोरी बर्न हाइड्रेशन अलर्ट मेंस्ट्रुअल ट्रैकर स्लीप मॉनिटर मिलता है।

    By Ankita PandeyEdited By: Updated: Mon, 26 Dec 2022 03:23 PM (IST)
    Hero Image
    Gizmore launched its new smartwatch GizFit PLASMA in India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। समय के साथ-साथ भारतीयों में स्मार्टवॉच का क्रेज बढ़ता जाता है। कंपनियों इस बदलाव को भाप गई और स्मार्टवॉच बाजार में कई नए लॉन्च हुए। गिज्मोर भी उन्हीं कंपनियों में से एक है। इस बार कंपनी ने GizFit PLASMA को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2,000 रुपये से कम है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GizFit PLASMA की कीमत

    इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है। बता दें कि इस वॉच को आप फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं। GizFit PLASMA तीन कलर स्टेप ऑप्शंस में आती है, जिसमें नीला, काला और बरगंडी विकल्प शामिल है। आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

    यह भी पढ़ें- YouTube भारतीयों के लिए ला रहा है नया फीचर, Android और iOS यूजर्स दोनों कर सकेंगे इस्तेमाल

    GizFit PLASMA के स्पेसिफिकेशंस

    GizFit PLASMA में आपको 1.9 इंच अल्ट्रा HD बड़ी स्क्रीन मिलती है, जिसमें 240 x 280 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 550nits पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस वॉच में वायरलेस चार्जिंग, मल्टी-फंक्शन रोटेटिंग क्राउन, 5 मेन्यू स्टाइल, प्राइवेसी लॉक, स्प्लिट स्क्रीन की सुविधा है। बता दें कि इस वॉच में Ai आधारित वॉयस असिस्टेंस कमांड का भी उपयोग कर सकते हैं।

    मिलते हैं ये फिटनेस फीचर

    GizFit PLASMA में आपको बॉडी टेम्परेचर, SpO2, 24x7 हार्ट रेट, कैलोरी बर्न, हाइड्रेशन अलर्ट, मेंस्ट्रुअल ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर और गाइडेड ब्रीदिंग मॉनिटर जैसे हैल्थ फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। यानी कि एक बार चार्ज करके आप इसे सात दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

    ये स्मार्टवॉच टच स्क्रीन है और इसमें IP67 प्रोटेक्शन मिलता है, जो इसे जिम या स्विमिंग जैसी स्थिति में काम आता है। ये वॉच को धूल, पसीने और बारिश से सुरक्षित रखता है।

    बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट सुविधा

    GizFit PLASMA बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट के साथ आता है, जो यूजर्स को अपनी आवाज के जरिए अपनी स्मार्टवॉच को कंट्रोल करने की अनुमति देता है। अपने ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के माध्यम से, स्मार्टवॉच यूजर्स को कॉल का जवाब देने और सामाजिक रूप से जुड़े रहने की अनुमति देती है।

    यह भी पढ़ें-WhatsApp ला रहा नया फीचर, स्टेटस अपडेट में होंगे जरूरी बदलाव, इस तरीके से करेगा काम